KumKum Bhagya 10th June 2019 Preview: शो कुमकुम भाग्य दर्शकों का फेवरेट शो बन चुका है। टीआरपी की रेस में बाकी सभी शोज को ‘कुमकुम भाग्य’ कड़ी टक्कर दे रहा है। इस वक्त शो में काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है, क्योंकि शो में होने जा रही है अभि-प्रज्ञा की मुलाकात। इस मुलाकात में सस्पेंस भी होगा, ड्रामा भी होगा, इमोशन भी होंगे और बीती बातें भी होंगी। लेकिन फैंस के मन में इस शो के अभी-प्रज्ञा मीटिंग सीन को देखने की बड़ी इच्छा है। अब तक शो में दिखाया गया कि प्राची और रिया दोनों ही कॉलेज की तरफ से पिकनिक पर जाती हैं। पिकनिक में रिया प्राची को फंसाने की साजिश रचती है। प्राची को वह एक पहाड़ी पर चालाकी से बुलवाती है और अपनी दोस्त से कहती है कि वह दूर से अपने फोन से सब कुछ कैमरा में रिकॉर्ड कर ले।
प्राची जब उस जगह जाती है तो वहां रिया को देख कर चौंक जाती है। इस बीच वह प्राची से वहां लड़ने लगती है। प्राची उसे ऐसा करने से रोकती है लेकिन फिर भी रिया मानती नहीं और अपनेआप को विक्टम बनाने के लिए बार बार गिरती है और प्राची को भड़काव बातें कहती है ताकि प्राची उसे चांटा मार दे। इस बीच प्राची उसे असल में थप्पड़ मार देती है। फिर क्या वह गिरने का नाटक करती है। रिया पहाड़ी से कहीं गायब हो जाती है और प्राची वापस नीचे आ जाती है। तभी रिया की फ्रेंड प्लान के मुताबिक ग्रुप के सामने जाकर झूठ कहती है और रिकॉर्डिंग दिखा कर कहती है कि प्राची ने रिया को पहाड़ से गिरा दिया। सभी परेशान हो जाते हैं और मिस्टर मेहरा को फोन लगाकर सुचित करते हैं।
अब आगे क्या होगा…
इधर से प्राची की मां को अहसास होगा कि उसकी बेटी के साथ कुछ गलत हो रहा है। ऐसे में वह प्राची को जब फोन करेगी तो उसे पीछे से सब कुछ सुनाई दे जाएगा। इसके बाद वह पिकनिक पॉइंट की तरफ रुख करेगी। तो वहीं रिया के पिता भी उसके पास सब कुछ छोड़ छाड़ कर पिकनिक पॉइंट आएंगे। अब प्राची और रिया अपने माता पिता के मिलन का जरिया बनेंगी या फिर इस बार भी अभि और प्रज्ञा के बीच गलतफहमियों की दीवार खड़ी हो जाएगी? जब अभि प्रज्ञा की मुलाकात होगी तो वह कैसे रिएक्ट करेंगे? जानने के लिए ये एपिसोड देखना जरूरी है।

