श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच जनता तेल और बाकी जरूरत के सामान की कमी को लेकर सड़कों पर हैं। प्रदर्शनकारियों की भीड़ राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर आवास में घुस गई। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग चुके हैं। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें प्रदर्शनकारियों की भीड़ राष्ट्रपति भवन के घर के स्विमिंग पूल, किचन और बेडरूम में घुस गई है।
इसी वायरल हो रहे वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है। कुमार विश्वास ने लिखा कि ‘यदि बांध-बांधने से पहले जल सूख गया, धरती की छाती में दरार पड़ जाएंगी।’ कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सुमित जैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुफ्तखोरी, कामचोरी और प्रतिपूर्ति पर चलने वाले देशों के लिए सबसे बड़ा सबक है यह स्थिति।’ कुमार विश्वास के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय कुमार ने लिखा कि ‘सर जी सही पोस्ट किया आप ने सरकार को आईना दिखाना जरूरी है। वहां का प्रधानमंत्री झोला उठा के भाग चुका है। आप जैसे लोगों का ही सहारा है जो सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकें।’
अमित कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एक बात पूछना था कि इंडियन लेफ्टिस्ट क्यों इतने खुश हो रहें हैं?’ अनिल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह घटना उन लोगों के लिए संदेश है जो जनता को मुफ्त का वादा करके वोट मांग रहे है। अंततः वो राज्य भी इसी तरफ जायेंगे।’ चेतन साहू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘श्रीलंका की हालत देख कर लगता है कि भारत को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा!’
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि ‘श्रीलंका का यह जनाक्रोश गवाह है कि अंततोगत्वा भूख और बेरोज़गारी पर ही आकर सब्र का बांध टूटता है।’ लक्ष्मीकांत भरद्वाज ने लिखा कि ‘श्रीलंका बर्बाद हो गया, क्योंकि वहां की सरकार एक भ्रष्ट परिवार चला रहा था। भारत आबाद है, क्योंकि उसने समय रहते, ऐसे ही एक परिवार को सत्ता से बाहर कर दिया।’
वहीं आप नेता नरेश बालियान ने लिखा कि ‘एक सनकी, तानाशाह और झूठे को प्रधानमंत्री बनाने की गलती आज श्रीलंका की जनता भुगत रही है, पूरा श्रीलंका आज सड़क पर उतर चुका है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति,मंत्री, सांसद सब फरार है। श्रीलंका की जनता के ऊपर जो हिंदू-मुस्लिम, बौद्ध का भूत चढ़ा था, अब उतर चुका है।’