प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Visvash) आए दिन दर्शकों को अपनी कविताओं से इंटरटेन करते रहते हैं और दर्शक उनकी कविताओं को काफी पसंद भी करते हैं। कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। कुमार ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। दरअसल कुमार ने ट्वीट कर सीता और जानकी को दो माताएं लिखा जिसपर यूजर्स भड़क गए और कुमार को ट्रोल करने लगे।

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि देर रात शो से लौटे,अलसुबह की फ़्लाइट के आतंक से नींद न आई। पढ़ने बैठे,भागदौड़ वाले नए दिन की शुरुआत पिछली चहल-पहल भरी रात के किस छोर से हो गई,पता न चला! सीता-जानकी, दो माताओं के मायके, हमारे ननिहाल, पड़ोसी देश नेपाल के एक कार्यक्रम के लिए निकला हूँ थकान? वो क्या होती है।

कुमार के इस ट्वीट पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि लगता है आपका मैथिली भाषा और मां वैदेही से कुछ दुश्मनी है तभी तो मैथिली भाषा का अपमान और कभी सीता – जानकी दो माताओं बोल अपमान आखिर क्यों??

कुमार विश्वास हुए ट्रोल

एक दूसरे यूजर ने लिखा सीता माता और जननी जानकी एक ही हैं कुमार विश्वास भैया, ऐसा ट्विट आपके रेपुटेशन को ख़राब कर सकता है।मिथिला की अपनी अलग संस्कृति है, भाषा, खान-पान और पहचान है। कृपया ऐसे ट्विट मत किजिए आग्रह। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा थकावट तो आपको है भैया सीता माता और जानकी माता को अलग-अलग बोल दिए आप दोनों एक ही हैं।

बता दें कि भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कुमार विश्वास काफी लोकप्रिय है। कुमार लगातार मंच पर सक्रिय रहते हैं और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। कुमार विश्वास की कविता ‘कोई दीवाना कहता है’ को काफी पसंद किया गया और लोगों ने उसे काफी प्यार दिया था।