कवि कुमार विश्वास आजकल अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कहा है कि वो विवाद में घिर गए हैं। हाल ही में तैमूर अली खान के नाम पर सैफ अली खान पर निशाना साधने के बाद कुमार विश्वास ने ऐसा क्या कह दिया जिसकी वजह से विवाद शुरू हो गया? दरअसल रविवार, 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश के आगरा में राम कथा का आयोजन हुआ था, इस दौरान कवि कुमार विश्वास ने देशभर के पैरेंट्स को सलाह दी मगर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो लोगों को पसंद नहीं आया।

कथा के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ‘जो बच्चियां पिता से अपना दुख कह सकती हैं, उनका कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। सभी पिता से कहता हूं कि बेटियों को दोस्त बनाएं, उनको कंधा दीजिए। नहीं तो कोई और कंधा दे देगा। इसके बाद बेटी सूटकेस में 36 टुकड़ों में मिलेगी।’

कुमार विश्वास ने ये भी कहा, ”मैं ये सब कह देता हूं इसलिए सीमापार से धमकी मिलती है। आजकल बच्चे छोटी-छोटी बातों पर सुसाइड कर लेते हैं। आईफोन नहीं दिलाया तो सुसाइड कर लिया, आईआईटी में फेल हुए तो सुसाइड कर लिया। यह सब इसलिए है क्योंकि उन्हें अपने आप पर भरोसा नहीं है। मां-बाप पर दोस्त पर भरोसा नहीं है।”

बाथरूम की खिड़की से सैफ-करीना के घर घुसा था हमलावर, अब दोबारा उससे क्राइम सीन रीक्रिएट करवाएगी पुलिस

कुमार विश्वास ने आगरा में हुए इस इवेंट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। तस्वीरें पोस्ट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा, ”आगरा में अपने-अपने राम ऊर्जा-सत्र के प्रथम दिवस पर हज़ारों की संख्या में उपस्थित होकर हमारे राघवेंद्र सरकार के गुण-स्तवन की सार्थकता को शतगुणित करने के लिए आप सभी आस्थावानों का अनंत आभार। द्वितीय दिवस पर आप सबकी सपरिवार उपस्थिति पुनः प्रार्थित व प्रतीक्षित है।”

इस मशहूर पॉप सिंगर को मिली सज़ा-ए-मौत, पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने पर ईरान कोर्ट ने सुनाया फैसला