देश के जानें-मानें कवि कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वो सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय खुल कर रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में कुमार विश्वास ने कर्नाटका के पूर्व सीएम एचडी कुमारा स्वामी के बेटे निखिल कुमार स्वामी की शादी को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘सामान्य भारतीय कठोर अनुशासन में घरों में क़ैद होकर देश बचाने की तपस्या कर रहा है और ये नमूने उत्सव कर रहे हैं और महान बात तो यह है कि, इन नमूनों को हमने देश-प्रदेश-लोकसभा-राज्यसभा सब तरह की ताक़तें दीं है ? आगे भी देंगे ही…हम ना सुधरे…ना सुधरेंगे’

दरअसल इस वक्त पूरा देश ही नहीं बल्कि दुनिया महामारी कोरोनावायरस से जूझ रही है। जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 23 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। लेकिन बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। जिसके बाद पूरे भारत के लोग अपने-अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैे। ऐसे में कर्नाटका के सीएम कुमारस्वामी के बेटे की शादी की तस्वीरें देख कुमार विश्वास काफी भड़क गए और उन्होंने ये ट्वीट कर डाला।

कुमार विश्वास के इस ट्वीट के बाद लोग इस पर अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें वैश्विक स्तर पर फैली महामारी कोरोना वायरस अब भारत में भी तेजी से अपने पैर पसार रही है पूरे देश में अब कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले तकरीबन 13 हजार के पार पहुंच चुके हैं। वहीं इस गंभीर बीमारी की चपेट में आकर खबर लिखे जाने तक कुल 437 लोग अपना दम तोड़ चुके हैं तो वहीं तकरीबन एक हजार सात सौ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।

जिस वक्त पूरे देश में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पीएम खुद अपील कर रहे हैं। ऐसे में कर्नाटका के पूर्व सीएम के बेटे की शादी समारोह की तस्वीरें हैरान कर देने वाली है। जिस पर कुमार विश्वास ने अपना आक्रोश जाहिर किया है, ये पहली बार नहीं है जब लॉकडाउन के दौरान कुमार विश्वास का गुस्सा फूटा है इससे पहले भी कुमार ट्वीट कर कई मुद्दों पर अपनी असहमति जता चुके हैं।