Celebs to politicians, Mourns comedian’s demise: जाने माने कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। 21 सितंबर को 58 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। इससे पहले बीते 10 अगस्त को राजू, जिम में एक्सरसाइज करते हुए गिर पड़े थे। उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था।
राजू श्रीवास्तव 42 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में वेंटिलेटर पर थे। उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव होता रहा, मगर होश नहीं आया। हालांकि, परिवार और डॉक्टरों ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। राजू के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गयी है। चाहने वाले और दोस्त उन्हें याद करते हुए भावुक हो रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कुमार विश्वास ने कहा- अभी तो मुस्कुराने के दिन आए थे
कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राजू भाई ने आखिर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया। उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आंखों के आगे तैर रहे हैं। उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई’।
कुमार विश्वास ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘राजू ने बहुत ऐश्वर्य कमाया। सबको हंसाने वाले व्यक्ति के जीवन में यही वो दौर आया था जब वो मुस्कुरा सकते थे और हंस सकते थे। क्योंकि उन्हों अपने जीवन में बहुत संघर्ष झेला था’। कुमार ने आगे कहा कि राजू जी बहुत ही मददगार इंसान थे। मुझे पूरी आशा थी कि वो लौट आएंगे। मैंने जहां भी शो किए हर जगह मैंने राजू जी के लिए प्रार्थनाएं करवाई, लेकिन इस खबर ने मेरा दिल तोड़ दिया और मुझमें हिम्मत नहीं हो रही कि मैं उनके परिवार से बात कर पाऊं।
एहसान कुरैशी ने कही यह बात
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उनके साथी एहसान कुरैशी ने एक इंटरव्यू में कहा कि राजू जी का जाना कॉमेडी के दुनिया के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। राजू श्रीवास्तव के नाम से ही ग़मगीन आदमी भी हंसने लगता था। गजोधर ने पूरे दुनिया का दिल जीता। वह बेजान चीजों में भी जान डाल देते थे। राजू भाई ने हास्य की दुनिया में एक नया आयाम दिया। कपिल शर्मा राजू भाई की देन हैं।
सुनील पाल ने नम आंखों से दी विदाई
सुनील पाल ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘काश आज का दिन नहीं आता। 40 दिन से आप जो जंग लड़ रहे थे, हम रोज प्रार्थना कर रहे थे कि कोई चमत्कार होगा, लेकिन कॉमेडी की दुनिया के लिए कॉमेडी के चाहने वालों के लिए आपकी जो खबर आई है। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमें देखने और सुनने को मिलेगी। बहुत ज्यादा दुखद दिन है आज के लिए। हम परिवार वालों और सबके लिए। विश्वास कैसे करें? आपको हंसता, खेलता, गाते देखा है हमे। इस दौरान सुनील पाल भावुक नजर आए।