कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) का निधन हो गया। पटेल के निधन पर चर्चित कवि डॉ. कवि कुमार विश्वास ने गहरा दुख जताया और उन्हें याद किया। कुमार विश्वास ने एक ट्वीट पोस्ट कर लिखा-‘आंदोलन के समय जब सभी कांग्रेसी नेता हमें संवाद के लिए अछूत मानते थे तब अहमद भाई ही थे जिन्होंने समाधान की कोशिश की। पीएम मोदी से लेकर हर राजनैतिक विचार के छोटे-बड़े दोस्त के लिए वे “अहमद भाई” ही थे। कांग्रेस-वैचारिकी के आख़री निष्ठावान ध्वजवाहक का जाना बेहद दुखद है ! अंतिम प्रणाम।’

कुमार विश्वास की पोस्ट को देख कर कई लोग सोशल मीडिया पर भावुक दिखाई दिए और उनकी ये पोस्ट वायरल हो गई। ऐसे में पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स आने लगे। एक यूजर ने लिखा, बहुत कम लोग जानते हैं कि अहमद भाई को संगीत का भी शौक था। संगीत के बारे में वह घंटों बात कर सकते थे। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘डॉक्टर साहब आखिरी क्यों? अभी तो बहुत से निष्ठावान ध्वजवाहक हैं। कांग्रेस में 1-मल्लिकार्जुन खड़गे 2-कपिल सिब्बल 3-दिग्विजय सिंह 4-मोतीलाल बोरा 5-गुलाम नबी आजाद 6-अशोक गहलोत आदि। आप कह सकते हैं कि अहमद भाई कांग्रेस के सच्चे ध्वजवाहक नेता थे।’

एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘भाई अगर वाकई आप इनको ध्वजवाहक कहते हैं, तो कांग्रेस जिस हाल में है ठीक ही है। पुरानी कहावत का आधा पार्ट बिल्कुल सही साबित होता है। पूत कपूत तो का धन संचय पूत सपूत तो का धन संचय, ऐसे ध्वजवाहक।’

आंदोलन के समय जब सभी कांग्रेसी नेता हमें संवाद के लिए अछूत मानते थे तब अहमद भाई ही थे जिन्होंने समाधान की कोशिश की।पीएम मोदी से लेकर हर राजनैतिक विचार के छोटे-बड़े दोस्त के लिए वे “अहमद भाई” ही थे।कांग्रेस-वैचारिकी के आख़री निष्ठावान ध्वजवाहक का जाना बेहद दुखद है ! अंतिम प्रणाम https://t.co/zMgflBi9Kd

तो वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘काश इतना ही प्रेम ऐसे गुमनाम चेहरों के लिए भी झलकता तो आम जनता की नजरों में और आपका सम्मान बढ़ता लेकिन जिसकी संपूर्ण जिंदगी निजी स्वार्थ के लिए बीती हो, जिसका सबसे ताजा नमूना कोरोना काल में लोगों की वापसी से जुड़ा हो फिर भी राजनीति के कारण 100 दोषों को छुपाकर 1 अच्छाई? कितना जायज?’

बताते चलें,आज (बुधवार) को कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल ने अंतिम सांस ली। वह कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए थे। इस बीच उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उनके बेटे फैसल पटेल ने अहमद पटेल के निधन की जानकारी दी।