Kumar Vishwas: पालघर की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस बीच डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने इसे महाराष्ट्र सरकार के माथे पर कलंक बताया है।  कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा ‘पालघर की लोमहर्षक घटना महाराष्ट्र शासन के माथे पर कलंक है।

छत्रपति महाराज शिवाजी की धरा पर मित्रता-शत्रुता से ऊपर उठ चुके साधुओं को अगर उन्मादी जाहिल भीड़ घेरकर मार दे तो यह उस ऐतिहासिक परंपरा पर धब्बा है जिसमें शत्रु पक्ष की महिलाओं तक को आदर दिया जाता है…’। कुमार विश्वास ने इस मामले में दोषियों कठोर दंड देने की मांग भी की है।

कुमार विश्वास से पहले तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी पालघर की घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा ‘यह क्या हो रहा है…यह क्यों हो रहा है? मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है ये…’। वहीं, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया ‘हैवान शब्द का हिंदी अनुवाद होता है क्या? काफी ढूंढा उसका हिंदी/संस्कृत पर्यायवाची नहीं मिला….कृपया रोशनी डालें। अगर नहीं तो क्यों नहीं?’। उधर भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है।

बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में बीते शुक्रवार को मॉब लिंचिंग (Palghar Mob Lynching) की एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी। यहां भीड़ ने चोर होने के शक में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक साधु पुलिसकर्मी के पीछे छिपकर अपनी जान बचाने की कोशिश करता है, लेकिन भीड़ पुलिस के पास से उन्हें खींच लेती है। वीडियो से पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।