Kumar Vishwas: किसान प्रोटेस्ट को लेकर कुमार विश्वास ने पोस्ट किया है जिसमें वह उन सेलेब्स को तंज कसते दिख रहे हैं जो प्रोटेस्ट को लेकर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। कुमार विश्वास ने ऐसे सेलेब्स और लोगों से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वह किसानों का समर्थन करें या न करें कम से कम बेकार की बातें न करें। कुमार विश्वास के इस पोस्ट पर लोगों ने ढेर सारे रिएक्शन देने शुरू कर दिए।

कुमार विश्वास ने अपने पोस्ट पर लिखा था- ‘अपने बंगलों व अपार्टमेंटों की बालकनियों में बैठकर बौद्धिक जुगाली कर रहे अभिनेताओं और ज्ञानियों से सादर अनुरोध है कि वे #farmersagitation का समर्थन करें न करें पर कम से कम किसानों की वास्तविक समस्याओं पर अपना अधकचरा तपसरा तो बंद करें। किसान धान उगाता है तो समाधान भी उगा ही लेगा।’

कुमार के इस पोस्ट को देख कर एक यूजर ने लिखा- ‘जी बिल्कुल सहमत, आंदोलन में भारत माता की जय नहीं बोलेंगे, जय हिन्द नहीं बोलेंगे, जय श्रीराम नहीं बोलेंगे, खालिस्तान हमें चाहिए आदि ये मुद्दे क्यों? आपको जो भी बात करनी है शांति पूर्ण ढंग से करिए ना, हम सब किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं, परंतु किसानों की तरह आन्दोलन करें।’

राम अवतार नाम के शख्स ने लिखा- ‘किसान तो शांतिपूर्ण ढंग से ही आंदोलन कर रहे हैं। अराजकता तो भाजपाइयों ने फ़ैला रखी है ताकि किसान अपने मुद्दों की लड़ाई ना लड़ पाए! रास्ते किसने रोक थे, सड़कों को किसने खोदा था, लाठी और वॉटर कैनन कौन चलवा रहा है? सरकार ही ना?’

एक यूजर ने पूछा-‘किसान आंदोलन है किस बात पर? पंजाब में किसानों को उकसाया किसने? और जब देश का प्रधानमंत्री बार बार कह रहा है की msp नहीं हटेगी तो ये बेविश्वासी कैसी? जब लिखित रूप में हाई-कोर्ट में दे दिया है कि Msp रहेगी फिर ये आंदोलन क्यों?’

एक यूजर ने कहा- ‘पंजाब से तो भगत सिंह भी थे और फिर युवा तो पूरे भारत में रहते थे। फिर भगत सिंह को ही फांसी क्यों ? क्यों कि पंजाब के लोग और किसान अन्याय से समझौता नहीं करते हैं।’