Richa Chadha Tweet: देश के जाने-माने कवि हैं डॉ कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishwas)। अपनी कविताओं और राजनीतिक सामाजिक मुद्दों पर मुखर रूप से सोशल मीडिया पर लिखते बोलते हैं। कुछ समय के लिए राजनीति में आए थे लेकिन विचारधारा के टकराव के चलते वे अपनी राह अलग कर ली। लेकिन कुमार अब अपने एक ट्वीट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं जिसमें वह एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस को राजनीति जॉइन करने की सलाह दे डाली है। यह काम वे अपने ट्विटर हैंडल से किया है। और जिसके लिए वह ट्वीट किए वह एक्ट्रेस हैं ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)। ऋचा भी पीछे रहने वालों में से नहीं थी और कुमार विश्वास की सलाह की काफी मजेदार तरीके से जवाब दिया है। अब यूजर दोनों की नोक-झोक पर मजे ले रहे हैं।

दरअसल, कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ऋचा चड्ढा को लेकर ट्वीट किया। ऋचा को टैग करते हुए कुमार ने लिखा- ‘अब तो कॉमेडी भी अच्छी करने लगी हो, अब तो पॉलिटिक्स जॉइन कर लो।’ कुमार विश्वास ने ये ट्वीट 18 नवंबर को 2 बजकर 18 मिनट पर किया जिसके 5 मिनट बाद ही ऋचा का जवाब आ गया। ऋचा ने अपने जवाब के लिए एक जीआईएफ का इस्तेमाल किया है। इस जीआईएफ में काजोल नजर आ रही हैं। ऋचा ने इसके सहारे जवाब में लिखा- ‘ये हमसे ना हो पाए।’ अब कुमार विश्वास ठहेर कविमन के व्यक्ति ऊपर से एक शानदार वक्ता भी वह तुरंत फिर एक ट्वीट किया, ऋचा के लिए। लिखा- ‘स्वामी जी कहते हैं “करने से होता है।’

अब यूजर्स इनकी नोक झोक भरे ट्वीट पर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-अपने भी राजनीति की थी ‘बड़े भाई’ के साथ, लेकिन उन्होंने आपके साथ ही कर दी। एक ने लिखा- स्वामी जी से खुद ही नही हो पा रहा या रही राजनीति।

 

एक यूजर ने कमेंट में लिखा- नहीं सर इन्हें कलाकार ही रहने दें। कॉमेडियन की कमी नहीं है पॉलिटिक्स में। एक ने कुमार पर कटाक्ष करते हुए लिखा- वो कहती हैं  पहले आप राज्यसभा बन जाये तब। एक अन्य यूजर ने कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा-आपकी कॉमेडी खराब हो गयी क्या डॉक्टर साहब। यहां कुछ कमेंट्स मेंशन किए गए हैं बाकी ऐसे कई ट्वीट के जरिए कुमार और ऋचा पर मजे लिए गए हैं।