ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की रात यानी की 2 जून को बड़ा हादसा हो गया है। एक साथ 3 ट्रेनों की जबरदस्त टक्कर होने की वजह से काफी लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो खबर लिखे जाने तक इस घटना में 233 लोगों की जानें चली गई हैं। रेलवे अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे और यही डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। वहीं, कोरोमंडल के डिब्बे बगल में दूसरी पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए और जबरदस्त ट्रेन हादसा हो गया। इस हादसे में काफी लोगों ने जानें गंवा दी साथ ही 900 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।
इस दुर्घटना की खबर मिलने के बाद सरकार और आला अधिकारी एक्टिव हो गए हैं। लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है। पीएम मोदी तक ने इस घटना पर दुख जताया है। इसी कड़ी में अब कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी अपना रिएक्शन देते हुए जान गंवाने वालों के लिए शोक व्यक्त किया है। साथ ही पूरी घटना पर दुख जताते हुए बाकी लोगों के सुरक्षित होने की कामना की है।
कुमार विश्वास ने किया ट्वीट
कुमार विश्वास ने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘भगवान जगन्नाथ सबकी रक्षा करें। घायलों को शीघ्र आरोग्य प्राप्त हो। दिवंगतों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना?ॐ शांति ॐ।’ उनकी पोस्ट पर लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है और घटना को लेकर दुख जताया है।
मुआवजे का हुआ ऐलान
घटना में घायल और जान गंवाने वाले यात्रियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मुआवजे का ऐलान किया गया है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। पीएमओ इंडिया ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है। इसके मुताबिक, घायलों के लिए 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है।