हिंदी के प्रतिष्ठित कवि कुमार विश्वास अपने विचारों को लेकर मुखर रहते हैं और हर मुद्दे पर खुलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने इंडियन वेब सीरीज की जमकर आलोचना की है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाली इन वेब सीरीज के कंटेंट पर उन्होंने गहरी आपत्ति जताई है और खून खराबे, आपत्तिजनक सीन्स की एक खास अंदाज में आलोचना की है। उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें वेब सीरीज को सीन वाइज समझाया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वेब सीरीज (सीन अनुसार) – मां – बाप को गाली कोसना (1), यौन विकृति (1), खुला सेक्स सीन (1-2), वीभत्स हत्या या खून खराबा (1-2), पॉलिटिकल एजेंडा संवाद (1-2), नए अनसुने अंग्रेज़ी शब्द (5), गंदी हिंदी गालियां (15), अनदेखी लोकेशन्स व उद्दाम यौनिकता भरी, हर 10 मिनट बाद चौंकाने वाली पटकथा में लपेट कर।’
कई यूजर्स उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए उनके समर्थन में दिखे तो कुछ ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर आलोचना ठीक नहीं। गिरीश अरोड़ा नाम के यूज़र ने लिखा, ‘कुछ वेब सीरीज में गालियां, सेक्स सीन्स, अश्लीलता देखना शॉकिंग है, और ये सब आर्टिस्टिक फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के नाम पर हो रहा है। क्या हम इन्हें अपने छोटे बच्चों के साथ देख सकते हैं? उनके दिमाग पर इसका क्या असर होगा, यह बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। इसपर सेंसर की जरूरत है।’
वेब सीरीज़(सीन अनुसार)=
माँ-बाप को गाली-कोसना(1)
यौन-विकृति(1)
खुला सैक्स-सीन(1-2)
वीभत्स हत्या या ख़ून-ख़राबा(1-2)
पॉलिटिक्ल एजेंडा संवाद(1-2)
नए अनसुने अंग्रेज़ी शब्द(5)
गंदी हिंदी गालियाँ(15)
(अनदेखी लॉकेशन्स व उद्दाम यौनिकता भरी,हर 10मिनट बाद चौंकाने वाली पटकथा में लपेट कर)— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 6, 2020
एक और यूजर संदीप यादव ने लिखा, ‘चाहे फिल्म हो या वेब सीरीज उसमें जो भी गालियां, सेक्स इत्यादि चीज़ परोसी जाती है, वो आपको देखने पर बाध्य नहीं करती। आपका मन हो तो देखिए, नहीं मन हो तो मत देखिए, किंतु मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी वेब सीरीज या फिल्म की इस पैमाने कर आलोचना करना सही नहीं है।’
आपको बता दें कि वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर इससे पहले भी कई कलाकार आलोचना कर चुके हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने वेब सीरीज मिर्ज़ापुर 2 को लेकर पूरे बॉलीवुड को लताड़ा था। फेमस शो, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने भी वेब सीरीज में गालियों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।
हालिया इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने कहा कि वेब सीरीज में गैर जरूरी तरीके से गालियां डाल दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि गाली देना ओटीटी का क्लॉज है क्या और गाली दिए बिना भी अच्छा काम हो सकता है। दिलीप जोशी ने यह भी कहा कि इसके ज़रिए हम पर पश्चिमी देशों का कल्चर थोपा जा रहा है।