मशहूर कवि और आम आदमी पार्टी के नेता रह चुके डॉक्टर कुमार विश्वास कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान लोगों के लिए मसीहा साबित हुए। उन्होंने खुद को अपनी टीम के साथ मिलकर गांव-गांव में मदद पहुंचाई, साथ ही लोगों को भी मदद के लिए प्रेरित किया। वहीं हाल ही में उनका एक ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग चैनल पर ऐसे चोंच लड़ा रहे थे कि इन्हें देखकर लगा ही नहीं कि 2 महीने पहले ये जनता के दर्द से बेपरवाह छुपे हुए थे।

डॉक्टर कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट के जरिए जनता पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने लिखा, “एक रिकॉर्डिंग के कारण ढाई महीने बाद कुमार विश्वास कुटिर से घर गया और अरसे बाद 2-3 दिन टीवी देखा। चैनलों पर चोंच लड़ा रहे नेताओं को देखकर कहा ही नहीं कि 2 महीने पहले ये लोग जनता के दर्द से बेपरवाह घर में छुपे हुए थे।”

कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “जनता भी इन पर फिर से फिदा है। तो वो लोग कौन थे, जिनके लिए मैं रात दिन मर रहा था।” कुमार विश्वास का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर भी उनके सवाल का जवाब देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

अंकुर नाम के एक यूजर ने कुमार विश्वास के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “आज नहीं तो कल, आपको यह स्वीकार करना ही पड़ेगा कि भारत में 100 करोड़ से अधिक मूर्ख रहते हैं।” वहीं जया नाम की एक यूजर ने लिखा, “यही सच्चाई है कि गिरगिट भी इतनी जल्दी रंग नहीं बदलते, जितनी जल्दी ये नेता बदलते हैं।”

दूसरी ओर नमिता नाम की एक यूजर ने कुमार विश्वास पर ही तंज कसा। यूजर ने लिखा, “वो लोग कौन थे जिनके लिए मैं रात-दिन मरा’ यह कहकर आपने अपने किये हुए पुण्य पर पानी फेर दिया।” वहीं एक यूजर ने कुमार विश्वास के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “यही तो रोना है सर, आप अपनी जगह पर ठीक हैं, लेकिन जनता की नजर में मूर्ख। अभी आप चुनाव में खड़े हो जाएं तो आपको वोट नहीं मिलेगा, लेकिन इन नेताओं को जनता सर पर बिठा लेगी।”

इसके अलावा अपने एक ट्वीट में कुमार विश्वास ने वैक्सीनेशन को लेकर सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “बेचारी सरकार, एक ही दिन में एक-एक व्यक्ति को तीन-तीन व सोलह-सोलह बार वैक्सीन लगाकर कोरोना से कतई प्रूफ कर रही है। और यह पत्रकार इसमें भी दोष ढूंढ रहे हैं।”