Kumar Vishwas: डॉ कुमार विश्वास रुपए को ‘मार्गदर्शक मंडल’ का सदस्य बताकर ट्विटर पर घिर गए। दरअसल, बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83 पैसे और लुढ़क गया और 75.09 पर पहुंच गया। कुमार विश्वास ने इसी पर तंज कसते हुए लिखा था, ‘रुपए ने मार्गदर्शक मंडल की सदस्यता ले ली?’ ट्वीट के थोड़ी देर बाद ही वे तमाम यूजर्स के निशाने पर आ गए।
यूजर्स ने कुमार विश्वास पर निशाना साधते हुए लिखा कि यह उनका स्तर नहीं है। एक तरफ देश में कोरोना वायरस को लेकर खौफ का माहौल है, ऐसे में इस तरह का तंज ठीक नहीं। आरके पांडे नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि कोरोना वायरस ने बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों को तबाह कर दिया है। इस समय लोगों की जान बचाना ज्यादा अहम है।
रुपए ने मार्गदर्शक-मंडल की सदस्यता ले ली? https://t.co/iyMMnXx9y6
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 19, 2020
विमल सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही घिसा-पिटा टाइप है, आपके स्टैंडर्ड से बहुत नीचे…’। राजेश पांडे नाम के एक शख्स ने कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘मार्गदर्शक मंडल की खिल्ली वो व्यक्ति उड़ा रहा है, जिसकी खुद की पार्टी ने उसे दर्शक मंडल का भी सदस्य बनने योग्य नहीं समझा…’।
मनीष भारतीय नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया परेशान है तब यह लिखना ठीक नहीं…कविराज, होम क्वारन्टीन हो तो कोई कविता ही लिख लो’। उधर, कुछ यूजर कुमार विश्वास के ट्वीट का समर्थन भी करते नजर आए।
संजीव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मार्गदर्शक मंडल की सदस्यता लेने के बाद रुपया अब सुस्त पड़ जाएगा…’। एक और यूज़र ने तंज कसा, ‘अच्छा हुआ कि मोदी सरकार केन्द्र की सत्ता में 20-25 साल पहले नहीं आई, वर्ना बैंक और अर्थव्यवस्था के अवशेष तो खुदाई में मिलते…’।