मशहूर सिंगर कुमार सानू का निजी जीवन हमेशा सुर्खियों में रहा है। उनकी पहली पत्नी रीता भट्टाचार्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी ज़िंदगी से जुड़े दर्दनाक किस्से साझा किए। उन्होंने कहा कि जब वह अपने तीसरे बच्चे (जान कुमार सानू) से प्रेग्नेंट थीं, तब सानू और उनके परिवार ने उन्हें मानसिक और शारीरिक तकलीफ़ दी।

“मैंने उन्हें सिंगर बनाया, लेकिन इंसानियत नहीं थी”

रीता ने कहा – “कुमार सानू अच्छे गायक हैं, लेकिन इंसानियत के लिहाज से उनके बारे में जितना कम बोला जाए, उतना बेहतर है। वह महत्वाकांक्षी नहीं थे, मैंने ही उन्हें गायक बनाने का सपना देखा और लगातार धक्का दिया। मुंबई में जब हम आए, हमारे पास पैसे नहीं थे, सोने के लिए पंखा तक नहीं था। वह लुंगी पहनकर निकलते थे। मैंने ही उन्हें संघर्ष करने के लिए बाहर भेजा। लेकिन सफलता के बाद वह बदल गए।”

“आशिकी हिट होने के बाद बदल गए”

रीता के मुताबिक़ “आशिकी” फिल्म के बाद पैसा और शोहरत मिलने पर सानू का व्यवहार बिगड़ गया। वह परिवार और पत्नी से दूरी बनाने लगे। शादी-ब्याह जैसे मौकों पर भी उन्होंने बातचीत बंद कर दी। रीता ने कहा – “यहां तक कि जब बड़े बेटे की शादी थी, उन्होंने मुझसे और छोटे बेटे जान से बात करना बंद कर दिया, हमें ब्लॉक कर दिया।”

Latest Bhojpuri Devi Geet 2025: शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘खुश रख माई’ हुआ रिलीज

गर्भावस्था में कोर्ट केस और अफेयर

रीता ने भावुक होकर कहा – “जब मैं जान के साथ प्रेग्नेंट थी और मेरे पिता की मौत हो गई, उसी समय मुझ पर ज़ुल्म बढ़ गए। सानू ने मुझे ‘क्रूरता’ के आधार पर कोर्ट ले जाकर केस किया। जबकि उसी दौरान उनका अफेयर भी चल रहा था। मैं बहुत जवान थी और पूरी तरह टूट गई थी। उन्होंने कभी मुझे वजह तक नहीं बताई।”

“खाना तक नहीं मिलता था”

रीता ने बताया – “जब मैं प्रेग्नेंट थी तो मुझे ठीक से खाना तक नहीं दिया जाता था। एक दिन तो उन्होंने किचन का स्टोर तक लॉक कर दिया। तब मैंने चौकीदार से एक किलो चावल मंगवाया और खुद ही पकाकर खाया। बच्चों के लिए दूध तक बंद कर दिया। ऐसा व्यवहार इंसानों जैसा नहीं था।”

‘लड़कों से चिपकी रहती हैं’, अहाना कुमरा ने धनश्री वर्मा के लिए कही ऐसी बात, सुनकर रो पड़ीं कोरियोग्राफर

कुनिका सदानंद से रिश्ता

अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने पहले भी स्वीकार किया था कि वह और सानू लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। कुनिका ने कहा था – “मैंने उन्हें पति की तरह माना। लेकिन वह उस दौरान भी किसी और के साथ अफेयर में थे, तब मैंने रिश्ता तोड़ दिया।”

शादी और तलाक़

कुमार सानू ने 1986 में रीता से शादी की थी। उनके तीन बच्चे हुए – जिको, जासी और जान कुमार सानू। लेकिन 1994 में दोनों का तलाक़ हो गया। तलाक़ की वजह थी सानू और कुनिका का अफेयर। तलाक़ के बाद बच्चों की कस्टडी रीता को मिली।

रिया चक्रवर्ती ने जमानत मिलने के बाद जेल में किया था नागिन डांस, बताया क्लीन चिट मिलने पर कैसा था रिएक्शन