सिंगर कुमार सानू बॉलीवुडको सदाबहार गाने देने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी मुश्किल रही है। सिंगर ने दो शादियां की हैं और पहली पत्नी से उनके बेटे सिंगर जान कुमार सानू और दूसरी पत्नी ने बेटी को गोद लिया है, जिसका नाम शैनन है। जान कुमार अपने पिता का जिक्र करते हुए अपना दर्द बयां कर चुके हैं और अब उनकी बेटी ने जीवन से जुड़े कई खुलासे किए हैं।
कुमार सानू की बेटी शैनन पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे कर लोगों को हैरान कर दिया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के कारण वह डिप्रेशन में चली गई थीं और उन्होंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। जो उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। एक इंटरव्यू में शैनन ने ये सारी बातें की।
उन्होंने बताया कि जब वह 14 या 15 साल की थीं, उस वक्त उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ज्वाइन किया था। उनकी पोस्ट या तस्वीरों पर निगेटिव कमेंट्स किया करते थे, जो उनसे सहन नहीं होते थे, वह इसके कारण काफी परेशान हो जाया करती थीं। शैनन ने कहा कि वह उस वक्त काफी मासूम और कमजोर हुआ करती थीं और सोशल मीडिया की चीजों को उन्होंने दिल से लगा लिया था और शैनन के खुदकुशी करने की कोशिश की।
परिवार ने किया सपोर्ट
शैनन ने कहा कि इस डिप्रेशन से बाहर निकालने में उनके परिवार और दोस्तों ने बहुत मदद की। ये उनके जीवन का बहुत बड़ा सबक था। उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों की मदद करना चाहची हैं जो डिप्रेशन या मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझ रहे हैं। वह उन्हें बताना चाहती हैं कि अंधेरे के बाद रोशनी होती है।
बता दें कि कुमार सानू की पहली पत्नी का नाम रीता भट्टाचार्य है जिनसे उनके तीन बच्चे, जिको, जस्सी और जान कुमार सानू हैं। कुमार सानू ने साल 1980 में पहली पत्नी से शादी की थी और 1994 में तलाक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने सलोनी से शादी की और दोनों की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक शैनन जो गोद ली हुई हैं और दूसरी एना।
जान कुमार सानू ने किया था पिता का जिक्र
जान कुमार सानू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें काम ढूंढने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अगर उनके पिता मदद करते तो उनके करियर बुलंदियों पर पहुंच सकता था।