Kubbra Sait On Abortion: ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘जवानी जानेमन’, ‘डॉली किट्टी’, ‘देवा’ और ‘रेडी’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने हाल ही में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर एक इंटरव्यू में कई चीजें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे वह वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं और फिर उन्होंने खुद जाकर अपना अबॉर्शन करवाया था। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने इसके बारे में और क्या कहा है।

अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा

हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “जब मैं अबॉर्शन से गुजरी, तो मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी मजबूत थी। मैं इसे आगे ले जाने के लिए बहुत कमजोर महसूस कर रही थी। मुझमें यह कहने की हिम्मत या ताकत नहीं थी कि अगर हम यह नहीं करेंगे तो हम इसके साथ रहेंगे। मुझे उस समय बहुत कमजोर महसूस हुआ। मैं खोखला महसूस कर रही थी, मुझे लगा कि मैं इसके लायक बिल्कुल नहीं थी।”

OTT Adda: एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा मार्च का पहला हफ्ता, ‘नादानियां’ से ‘दुपहिया’ तक ये फिल्में और वेब सीरीज होगी इस वीक स्ट्रीम

इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि फिर जो सामने आया, वह ताकत थी कि आपने अपने लिए एक फैसला लिया और आपने जो किया, आप अपने विचारों पर खड़ी रहीं, आपने उस स्टीरियोटीपिकल पैटर्न को तोड़ा, आपने उस सामाजिक बंधन को तोडा और किसी को भी इसके बारे में पता नहीं था। फिर अबॉर्शन के लिए मैं खुद गई और मैंने किसी को नहीं बताया था।

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में नहीं बनेंगी शूर्पणखा

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी साफ कर दिया है कि वह रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘रामायण’ में शूर्पणखा का किरदार नहीं निभाने वाली हैं। एक्ट्रेस ने शेयर किया कि वह इसके लिए एकदम सही फिट होती, लेकिन उन्हें कास्ट नहीं किया गया। हालांकि, वह यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह किरदार कौन निभाएगा। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें यह नहीं मिला। वह इस अवसर के लिए आभारी हैं। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि एक भूमिका से चूकने का मतलब सब कुछ खोना नहीं है।

‘लड़ लेंगे इस सिचुएशन से’, विवाद के बाद पहली बार आशीष चंचलानी ने शेयर किया वीडियो, बोले- मेरी फैमिली और मुझे…