टीवी का पसंदीदा कॉमेडी सीरियल द कपिल शर्मा शो सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। ‘द कपिल शर्मा शो अक्सर चर्चा में बना रहता हैं। इस शो में बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकार शिरकत कर चुके हैं। शो के दौरान अक्सर ही कलाकार काफी मस्ती करते हुए नजर आते हैं।

जहां कपिल शर्मा शो के अभी तक चारों सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। वहीं बीते वर्षों में इस शो को कई कलाकार अलविदा भी कह चुके हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक की वापसी होने जा रही है।

अभ‍िषेक ने सोमवार से ही इस शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। पुराने गिले-शिकवे भूलकर कृष्णा ने शो में वापसी की खबर फैंस के साथ शेयर की है। एक इंटरव्यू में कृष्णा ने खुलासा किया है कि वो कॉन्ट्रेक्ट में कुछ नए बदलावों के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी कर रहे हैं।

कपिल के शो में हो रही है कृष्णा की वापसी

कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में ईटाइम्स से बात करते हुए बताया कि ‘मेरा हार्ट चेंज नहीं बल्कि कॉन्ट्रेक्ट चेंज हुआ है। कॉन्‍ट्रैक्‍ट को लेकर मेरे मन में बहुत सी बातें थीं। इनमें पैसे की बात भी शामिल है। लेकिन अब सारे मुद्दे सुलझा लिए गए हैं। द कपिल शर्मा शो चैनल मेरे लिए परिवार की तरह है। मैं शो में वापसी को लेकर काफी खुश हूं। अब शो में सपना की एंट्री धमाकेदार तरीके से होगी। सुबह का भूला शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते ये वही वाला हिसाब है। चैनल और शो के निर्माताओं के साथ मेरा पुराना रिश्ता है। यह रिश्ता इतना पवित्र और अच्छा है कि उसी की वजह से मैं वापस आया हूं। इसी के साथ मैं उन दर्शकों का भी आभारी हूं जो मुझे शो में वापिस लाने के लिए कह रहे हैं।’

जून में बंद होगा कपिल का शो?

बता दें कि हाल ही में खबरें आई थीं कि द कपिल शर्मा एक बार फिर बंद होने जा रहा है और जून में शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। लेकिन कृष्णा अभिषेक की वापसी की खबरों के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि शो अब जून में ब्रेक नहीं लेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो चौथे सीजन के बारे में इसी टूर के दौरान फैसला लिया जाएगा।