Krushna Abhishek Kashmera Shah: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने 18 नवंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें खून ही खून दिखाई दे रहा था। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। पोस्ट देखने के बाद उनके फैंस को भी एक्ट्रेस की काफी चिंता होने लगी। हालांकि, कश्मीरा ने बताया कि कुछ बड़ा होने वाला था… चोट में निकल गया।
फिर कई अन्य पोस्ट के साथ कश्मीरा ने अपने हेल्थ का लगातार अपडेट दिया। अब लगभग इस एक्सीडेंट के 10 दिन बाद कृष्णा अभिषेक ने इस पर बात की है और बताया है कि ये पूरी घटना कैसे हुई थी और अब एक्ट्रेस कैसी हैं।
नाक में घुसा टूटा हुआ शीशा
दरअसल, कृष्णा अभिषेक ने इस बारे में एचटी के साथ खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि जब वह पाम स्प्रिंग्स में थी, तो वहां सड़क पर एक शीशे से टकरा गई। चूंकि वह लॉस एंजिल्स में नहीं थी, इसलिए वो ज्यादा परेशान हो गई, क्योंकि वह वहां के लोगों को नहीं जानती थी। यहां तक कि उस इलाके में इंडियन भी ज्यादा नहीं हैं। टूटा हुआ शीशा उसकी नाक में घुस गया और उसका बहुत खून बह गया। फिर सूजन आ गई, फिर उसे अस्पताल ले जाया गया और स्थिति सम्भाल ली गई।
मजबूत महिला हैं कश्मीरा शाह
इसके आगे कृष्णा ने कहा कि कश्मीरा उन मजबूत महिलाओं में से एक हैं, जिन्हें मैंने कभी देखा है। वह अपना और परिवार का अच्छे से ख्याल रखती हैं। दुर्घटना और भी बुरी हो सकती थी, लेकिन वह बच गई। वह अब पूरी तरह ठीक हैं और दो से तीन हफ्ते में इंडिया वापस आ जाएंगी।
एक्ट्रेस ने भी दिया था अपडेट
कुछ दिनों पहले कश्मीरा शाह ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी हेल्थ का अपडेट दिया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आखिरकार पट्टी खुल गई है। यह जानकर बहुत राहत मिली कि शायद मुझे कोई बड़ा निशान नहीं है, लेकिन वो सिर्फ समय ही बताएगा। यह तेजी से ठीक हो रहा है। शुक्रिया आप सबके प्यार और दुआ के लिए।
यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि मेरे दोस्तों और परिवार के अलावा मेरा एक बहुत ही चिंतित सोशल मीडिया परिवार भी है। आप सभी को प्यार और यहां आने के लिए लगभग फ्लाइट पकड़ने के लिए मेरे प्यारे पति का शुक्रिया, आप मेरी ताकत हैं कृष्णा। हमारे डॉक्टर दोस्त को भी ढेर सारा प्यार। बता दें कि कश्मीरा शाह कल यानी 2 दिसंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं।