Krushna Abhishek Birthday: एक्टर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) आज (30 मई) अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) के भांजे कृष्णा अभिषेक देश के जाने-माने कॉमेडियन में से एक हैं। वैसे तो कई मौकों पर गोविंदा और कृष्णा को एकसाथ देखा गया है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब कृष्णा अपने मामा गोविंदा से माफी मांगना चाहते थे। हाल ही में जब गोविंदा अपनी पत्नी संग कपिल शर्मा
के शो में आए उस वक्त कृष्णा शो में नजर नही आए थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा संग अपने रिश्तों पर खुलकर बातचीत की। कृष्णा ने कहा, ‘मामाजी को मुझसे बात करने के लिए कदम उठाना चाहिए। मैं चाहता हूं कि मामा मुझे फोन करें, गाली दें, मारें, सवाल पूछें, बस लड़ाई खत्म कर दें। मैं बस यही चाहता हूं। उनका और मेरी मामी सुनीता का मुझ पर पूरा अधिकार है। मैं बस इतना चाहता हूं कि मामा गुस्सा भूलकर मुझे एक झप्पी दे दें।’

बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के रिश्तों में खटास की शुरुआत कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह के ट्वीट से हुई थी। कश्मीरा ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट कर लिखा- ‘पैसे के लिए नाचने वाले।’ भले ही कश्मीरा ने किसी का नाम नहीं लिखा हो लेकिन, ऐसा माना गया कि उन्होंने कृष्णा अभिषेक के मामा गोविंदा पर ही तंज कसा है। कश्मीरा के इस ट्वीट पर गोविंदा की वाइफ सुनीता ने कहा था कि कश्मीरा का ये ट्वीट गोविंदा के लिए ही था क्योंकि एक शो में आने के लिए गोविंदा ने पैसा लिया था।

फिलहाल कृष्णा अभिषेक ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ रहे हैं। कॉमेडी शो के साथ-साथ कृष्णा अभिषेक ने रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बोल बच्चन’ और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘एंटरटेमेंट’ में भी काम किया है। इसके साथ ही कृष्णा अभिषेक सोनी मैक्स पर आने वाले एक कॉमेडी शो बिट्टू और बकबक में भी नजर आते हैं।