बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन हाल ही में न्यू यॉर्क ट्रिप पर थे, इस दौरान वो क्रिश की अपनी को-एक्टर प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस से भी मिले। ऋतिक ने निक जोनस का Broadway show भी देखा। इस मीटिंग के बाद फैंस उम्मीद करने लगे कि ये मुलाकात क्रिश 4 को लेकर हुई होगी।

पिंकविला ने भी अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पुष्टि की है कि प्रियंका चोपड़ा क्रिश 4 फ्रेंचाइजी में लौट रही हैं और वो प्रिया के किरदार में नजर आएंगी। इस बार ऋतिक रोशन ही फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। वहीं इस बार क्रिश को प्रोड्यूस करने के लिए आदित्य चोपड़ा ने भी हाथ बढ़ाया है और यशराज के बैनर तले ये फिल्म बनेगी। YRF की टीम ने प्री-प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 2026 तक शुरू हो जाएगी।

‘जाट’ के लिए सनी देओल ने ली है इतनी भारी-भरकम फीस, बुलडोजर बनकर बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही

क्रिश फिल्म की शुरुआत 23 साल पहले फिल्म कोई मिल गया से हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने रोहित मेहरा का किरदार निभाया था, जिसकी शादी प्रीति जिंटा के किरदार से होती है। इसके बाद इसकी अगली फिल्म क्रिश आती है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा प्रिया के रोल में रोहित मेहरा के बेटे कृष्णा के लव इंटरेस्ट के रोल में नजर आती हैं। फिल्म का अगला भाग आता है क्रिश 3 जिसमें प्रिया और कृष्णा की शादी हो जाती है, और फिल्म के अंत में उनका एक बेटा भी होता है। अब क्रिश का चौथा पार्ट आने वाला है और फैंस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि लोग लंबे समय से इस फिल्म के अगले भाग का इंतजार कर रहे हैं। ऋतिक रोशन निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं और इस फैेसले पर उनके पिता राकेश रोशन ने क्या कहा है वो आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं।

यहां देखें सनी देओल की फिल्म जाट का मूवी रिव्यू