हाल ही में ऋतिक रोशन को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए और अब वो नई जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। ऋतिक की फिल्म ‘कृष 4’ का फैंस को लंबे समय से इंतजार था जो अब खत्म हो रहा है। जी हां, ये फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है और इससे भी बड़ी बात ये है कि इसके लीड एक्टर यानी ऋतिक ही फिल्म के डायरेक्टर भी होंगे। इस Krrish 4 के साथ ऋतिक अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले फिल्म के जितने पार्ट आए, उनका निर्दशन और निर्माण ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने किया था, लेकिन इस बार काफी कुछ बदलने वाला है।

राकेश रोशन की जगह इस बार ऋतिक रोशन डायरेक्टर होंगे और इसके प्रोड्यूसर राकेश के साथ आदित्य चोपड़ा भी होंगे। यानी ये फिल्म यश राज फिल्म्स का सह-निर्माण होगी। इससे पहले ऋतिक YRF के साथ ‘धूम’ में काम किया है।

‘कृष’ फ्रैंचाइज़ की शुरुआत 2003 में ‘कोई मिल गया’ फिल्म से हुई थी, और 2006 में ‘कृष’ और 2013 में ‘कृष 3’ के साथ जारी रही। चौथी फिल्म की घोषणा कुछ साल पहले की गई थी, लेकिन इस पर कोई अपडेट नहीं आ रहा था अब, जब ऋतिक ने निर्देशन भी संभाला है, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि इसका डायरेक्शन कितना बखूबी करते हैं।

इस फिल्म को लेकर राकेश रोशन ने कहा, “मैं कृष 4 के निर्देशन की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं, जिन्होंने इस फ्रैंचाइज़ को शुरू से ही मेरे साथ जिया, महसूस किया और इसके बारे में सपने देखे।” उन्होंने आगे कहा, “ऋतिक के पास कृष के सफर को अगले दशकों तक दर्शकों के साथ आगे ले जाने का एक स्पष्ट और बहुत ही महत्वाकांक्षी विजन है। मुझे उन्हें एक ऐसी फिल्म के लिए निर्देशक की टोपी पहने हुए देखकर बहुत गर्व हो रहा है, जो एक परिवार के रूप में हमारे लिए बहुत मायने रखती है।”

बता दें कि ऋतिक ने पहले हिंट दिया था कि वो डायरेक्शन करना चाहते हैं, क्योंकि वो अपने पिता को करण ‘अर्जुन’ और ‘कोयला’ जैसी फिल्मों में सहायक के रूप में देखकर बड़े हुए हैं। राकेश ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “ऋतिक और आदि का निर्माता-निर्देशक की जोड़ी के रूप में साथ आना और उनके पीछे मेरा होना एक दुर्लभ और शानदार रचनात्मक संयोजन है। मुझे यकीन है कि वे कृष 4 को एक ऐसे नाटकीय अनुभव में बदल देंगे जो भारत में पहले कभी नहीं बना है। सपना कृष 4 जैसे जीवन से बड़े अनुभव के साथ भारत को विश्व स्तर पर गौरवान्वित करना है।”