सुपरस्टार सलमान खान की ‘राधे’ की रिलीज के बाद से ही फिल्म को काफी क्रिटिसाइज किया गया। कहा गया कि ये फिल्म भाईजान की वॉन्टेड और उनकी अन्य फिल्मों का मिश्रण है। ऐसे में अब सलमान खान के पिता सलीम खान का फिल्म राधे को लेकर बयान आया है।

सलीम खान ने सलमान खान की फिल्म राधे को लेकर कहा है कि वह मानते हैं कि वह फिल्म कुछ ज्यादा ‘ग्रेट’ नहीं है। सलमान खान की फिल्म को जितना क्रिटिसिजम मिला है उसको लेकर कहा जा रहा था कि सलमान का करियर अब खत्म होने को है। इस पर रिएक्ट करते हुए सलीम खान कहते हैं कि अभी सलमान की कोई और नई पिक्चर आएगी तो चारों तरफ सिर्फ सलमान ही सलमान सुनाई देगा।

आज के सिनेमा को लेकर सलीम खान कहते हैं कि यह बहुत दुखद है कि अभी तक बॉलीवुड इंडस्ट्री को ‘सलीम-जावेद’ का रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया। सलीम खान ने इंडस्ट्री में राइटर्स की कमी को लेकर कहा कि फिल्मों में इन दिनों कुछ भी डाल दिया जाता है। सलमान खान की फिल्म में होता है कि ये भी डाल दो वो भी डाल दो।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलीम खान ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री की ये बहुत बड़ी दिक्कत है कि यहां अच्छे राइटर्स नहीं हैं। इसका एक कारण ये है कि यहां राइटर्स हिंदी और उर्दू का साहित्य पढ़ते नहीं। कहीं से कुछ देखा तो उसे अपने यहां के माहौल में ढाल कर बना दिया। यह काफी दुखद है कि अभी तक इंडस्ट्री को सलीम जावेद जैसे राइटर नहीं मिले हैं। ऐसे में सलमान खान की क्या गलती।

ज्ञात हो, पिछले दिनों फिल्म क्रिटिक केआरके के ‘राधे’ रिव्यू को सलमान और टीम की तरफ से लीगल नोटिस मिला। वहीं केआरके सलमान खान के पिता सलीम खान से ट्विटर पर माफी मांगते और केस वापस लेने की दरख्वास्त करते दिखे थे।

दरअसल, सलमान खान ने हाल ही में एक्टर कमाल राशिद खान पर मानहानि का केस किया था। इस मामले को लेकर कमाल राशिद खान ने बताया था कि उन्होंने ‘राधे’ फिल्म का रिव्यू किया था, जिसके कारण सलमान खान ने उनपर मानहानि का मुकदमा किया है। वहीं सलमान खान की लीगल टीम ने बताया कि केआरके पर केस करने का कारण ‘राधे’ का फिल्म रिव्यू नहीं, बल्कि कुछ और था। जानिए क्या है पूरा मामला।