बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने हाल ही में एक्टर कमाल राशिद खान पर मानहानि का केस किया था। इस मामले को लेकर कमाल राशिद खान ने बताया था कि उन्होंने ‘राधे’ फिल्म का रिव्यू किया था, जिसके कारण सलमान खान ने उनपर मानहानि का मुकदमा किया है। हालांकि, कमाल राशिद खान की यह बात पूरी तरह से गलत साबित हुई है, साथ ही सलमान खान की लीगल टीम ने यह बयान भी दिया है कि केआरके पर केस करने का कारण ‘राधे’ का फिल्म रिव्यू नहीं, बल्कि कुछ और था।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की टीम ने यह बयान जारी किया है कि कमाल राशिद खान ने सलमान खान को भ्रष्ट बताया था, साथ ही उनके ब्रांड बीइंग ह्यूमन को भी फ्रॉड कहा था। इस मामले को लेकर ही सलमान खान की तरफ से कमाल राशिद खान पर मानहानि का केस किया गया है।
सलमान खान की टीम ने इस मामले के बारे में बात करते हुए कहा, “कमाल राशिद खान ने कई वीडियो और ट्वीट साझा किये हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि सलमान खान ने उनपर मानहानि का केस इसलिए किया है क्योंकि उन्होंने ‘राधे’ फिल्म का रिव्यू किया था। यह बात पूरी तरह से गलत है। यह मुकदमा केआरके द्वारा लगाए गए गलत आरोपों को लेकर किया गया है।”
सलमान खान की टीम ने आगे कहा, “कमाल आर खान ने कहा था कि ‘भाईजान’ भ्रष्ट हैं और उनका ब्रांड ‘बीइंग ह्यूमन’ धोखाधड़ी, हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई गलत कामों में शामिल है। एक्टर लगातार सलमान खान का ध्यान पाने के लिए उनको लेकर कमेंट कर रहे हैं और उनके खिलाफ महीनों से गलत अफवाहें फैला रहे हैं।”
सलमान खान की टीम ने बताया कि कमाल राशिद खान के वकील ने मुंबई कोर्ट से कहा है कि उनके मुवक्किल कोर्ट की अगली तारीख तक सलमान खान के खिलाफ कुछ भी मानहानिकारक टिप्पणी नहीं करेंगे। बता दें कि कमाल राशिद खान को सलमान खान की टीम की और से एक लीगल नोटिस भी मिला था।
कमाल राशिद खान ने लीगल नोटिस को अपने ट्विटर हैंडल से भी साझा किया था और बताया था कि उनके फिल्म रिव्यू के कारण मानहानि का मुकदमा किया गया है, हालांकि खुद नोटिस में ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया था। इसके साथ ही कमाल राशिद खान ने सलीम खान को संबोधित करते हुए कहा था कि वह आगे से सलमान खान की किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे।