बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने मुकेश अंबानी के लंडन वाले घर को लेकर उनपर तंज कसा है। उनका कहना है कि मुकेश अंबानी ने लंडन में घर इसलिए खरीदा है क्योंकि वो जानते हैं कि उन्हें भारत छोड़ना पड़ सकता है। केआरके के ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केआरके ने लिखा,”पहले मुकेश भाई अंबानी ने ब्रिटेन में महल खरीदा और अब वहां भारी निवेश कर रहे हैं। रिलायंस एक कंपनी को खरीदने के लिए $9.1 बिलियन की बोली लगाता है, जो यूके में लगभग 2200 दवा की दुकान चलाती है। मुकेश एक बिजनेसमेन हैं और वो अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें जल्द ही भारत छोड़ना पड़ सकता है। क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था कभी भी ढह सकती है।”
इंदू शेखर ठाकुर ने लिखा,”हां, तुम्हारी दिमागी हालत भी ढह सकती है। तत्काल दवा की जरूरत है। इसलिए मेरी सलाह है कि तुरंत भारत आ जाएं। तनमय ने केआरके के ट्वीट पर लिखा,”बकवास विशलेषण।” अमीन ने लिखा,”सर आपकी दुबई वाले घर की कीमत क्या है?” अजय राज ने लिखा,”पहले ये बता कल वेटर बनकर गया था शादी में रणबीर की। खाना खा के आया था या वहां से भी गाली खा कर आया।”
मलिंद काढ़ी ने लिखा,”तुम्हारे घर पर आईना है? तुम भारतीयों के बारे में बात करते हो। मुझे लगता है कि तुम्हारी फिल्म देशद्रोही का शीर्षक तुम पर सूट करता है #deshdhrohi।” अजय राज ने लिखा,”तुम मुकेश अंबानी के बारे में लिखोगे। बाल्टी अवॉर्ड याद है?”
पहले भी कर साधा था मुकेश अंबानी पर निशाना: इससे पहले भी केआरके मुकेश अंबानी पर कई बार तंज कस चुके हैं। क्योंकि अंबानी का बॉलीवुड के कई सितारों के साथ उठना-बैठना है, इसलिए केआरके ने उनपर बॉलीवुड को लेकर भी वार किया था। एक बार एक्टर ने ट्वीट कर लिखा कि मुकेश अंबानी जल्द ही पूरे बॉलीवुड के मालिक हो जाएंगे।” जिसपर लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किए थे।
शिलपा मोहन ने लिखा,”और आपके और कंगना रनौत के बारे में क्या ख्याल है। हो सकता है आप दोनों अंबानी के असिस्टेंट बन जाओ।” जुटलर नाम के यूजर ने लिखा था कि वो बहुत जल्द पूरे देश के मालिक बन जाएंगे।
बता दें कि केआरके केवल फिल्म ही नहीं उसे लिखने वाले पर, नेता पर और एक्टर पर रिव्यू देते हैं। यूजर्स जितना उन्हें ट्रोल करते हैं, उतना ही उनके ट्वीट को एन्जॉय भी करते हैं। केआरके के ट्विटर पर 5.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।