KRK On Sitaare Zameen Par Release: आमिर खान (Aamir khan) की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। करीब 3 साल के बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। फैंस उनकी इस रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक ने आमिर की फिल्म को लेकर दावा किया है कि इसे जीरो प्रतिशत एडवांस बुकिंग मिली है और ये भी कहा है कि मूवी को लंदन में महज एक शो ही मिला है। अभिनेता ने इसे रिलीज से पहले ही डिजास्टर बता दिया है।

दरअसल, आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर दावा करने वाला कोई और नहीं बल्कि केआरके यानी कि कमाल राशिद खान हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और सामाजिक मुद्दों के साथ ही सेलेब्स पर भी निशाना साधने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे में अब जब आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज होने वाली है तो उन्होंने उन्हें भी नहीं छोड़ा। अभिनेता ने आमिर की फिल्म को लेकर अलग-अलग तरह के दावे कर दिए। इतना ही नहीं, रिलीज से पहले ही फिल्म को डिजास्टर तक बता दिया।

केआरके ने अपनी लेटेस्ट एक्स पोस्ट में फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर लिखा, ‘पूरी लंदन सिटी में सितारे जमीन पर को केवल एक थिएटर में एक शो शुक्रवार को मिला है। मैं नहीं समझ पा रहा कि आमिर खान क्यों इस फिल्म को थिएटर में रिलीज कर रहे हैं? उन्हें ये फिल्म यूट्यूब पर 100 प्रतिशत फ्री में रिलीज कर देना चाहिए।’

इस फिल्म का रीमेक है ‘सितारे जमीन पर’

इसके साथ ही अगर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की बात की जाए तो इसे 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। ‘सितारे जमीन पर’ असल में स्‍पैनिश फिल्‍म ‘चैंपियंस’ का ऑफिश‍ियल रीमेक है।

इसके अलावा आमिर खान की फिल्म को केआरके ने रिलीज से पहले ही डिजास्टर बता दिया है। उन्होंने फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर दावा किया कि इसकी जीरो प्रतिशत एडवांस बुकिंग की गई है। यहां तक कि उनके सिक्योरिटी गार्ड भी इस फिल्म की टिकट नहीं खरीद रहे हैं। खबर अच्छी लगी तो पढ़ने के लिए क्लिक करें।