हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद अब प्रशांत किशोर को साथ लाने की तैयारी चल रही है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ प्रशांत किशोर बैठकें कर चुके हैं लेकिन पार्टी में शामिल होने को लेकर अभी असमंजस वाली स्थिति बनी हुई है। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने इसी पर ट्वीट किया है।
प्रशांत किशोर को टैग करते हुए बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने ट्विटर पर लिखा कि “प्रिय प्रशांत किशोर मैंने भारत छोड़ दिया, जब मोदी जी जीते। अगर आप 2024 के चुनाव में कांग्रेस को जीत दिला पाएंगे तो मैं दुबई भी हमेशा के लिए छोड़ दूंगा। मैं ट्विटर भी छोड़ दूंगा। मैं फिल्मों की समीक्षा भी बंद कर दूंगा। लेकिन अगर कांग्रेस नहीं जीती तो आपको यह सारा ड्रामा हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: शिवम दीप प्रजापति नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मोदी जी के अलावा केवल KRK ही इस दुनिया में दूसरा आदमी है जो इतने कठिन फैसले के सकता है।’ नंदीश्वर गिरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सबसे बड़े ड्रामेबाज तो तुम ही हो KRK, कब,कौन-सा ड्रामा शुरू कर दो, क्या पता? इस मामले में प्रशांत किशोर अभी बच्चे हैं।’
प्रशांत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहली बार KRK भाई कोई बाजी जीतेगा।’ शिवम वाजपेयी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शायद तुमको दुबई में ही रहना है, और फिल्म रिव्यू भी।’ सिद्दार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि 2024 के रुझान अभी से आने शुरू हो गए हैं।’
मोहम्मद शागीर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसका मतलब तुम दुबई भी छोड़ोगे पर कांग्रेस के आने के बाद? तुमको इंडिया में भी कहीं जगह नहीं मिलेगी क्योंकि तब तक आप और केजरीवाल की भी दुकान बंद हो जाएगी।’ देवेंद्र शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम भारत वापस आने वाले हो नहीं, दुबई भी छोड़ने की बात कर रहे हो तो आगे क्या करना है?’
प्रतीक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘..और आपको लगता है कि वह आपकी इस पोस्ट का जवाब देगा? आपकी और आपकी पोस्ट की किसी को परवाह नहीं है।’ हरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप इस ग्रह को कब छोड़कर हमेशा के लिए किसी दूसरे गृह पर जाओगे? ये बताओ, ये एक-दो चुनाव से क्या होगा?’