KRK Tweet on SRK-Deepika’s Song Besharam Rang: केआरके यानी कि कमाल आर खान अपने कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट के लिए जाने जाते हैं, अब उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के गाने ‘बेशरम रंग’ Besharam Rang पर टिप्पणी की है। केआरके ने न सिर्फ शाहरुख खान के सिक्स पैक एब्स को नकली और प्लास्टिक का बताया है बल्कि दीपिका पादुकोण की भी बुराई की है। केआरके ने कहा है कि दीपिका को बिकिनी नहीं बल्कि सलवार-कमीज पहनना था।

क्या लिखा है केआरके ने?

KRK ने ट्वीट करते हुए लिखा है- मुझें नहीं समझ में आ रहा है कि ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण ने बिकिनी क्यों पहनी है, वो बिकिनी में बहुत बुरी लग रही हैं। मैं ये गाना पसंद करता अगर दीपिका सलवार-कमीज का कोई और पूरी ड्रेस पहनती और SRK अपने नकली प्लास्टिक के सिक्स पैक एब्स नहीं दिखा रहे होते।

शाहरुख खान के वैष्णो देवी जाने पर भी KRK का तंज

कमाल आर खान ने शाहरुख खान के वैष्णो देवी जाने पर भी ट्वीट किया है। केआरके ने लिखा है- ”अच्छी न्यूज! एसआरके ने वैष्णो देवी जाकर माथा टेका, पूजा करके अपनी फिल्म ‘पठान’ की सक्सेज के लिए मन्नत मांगी। इससे साबित होता है कि मोदी है तो मुमकिन है।”

SHAH RUKH KHAN, KRK
शाहरुख खान पर केआरके का तंज

शाहरुख और दीपिका की सिजलिंग केमिस्ट्री

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ का यह पहला गाना है, गाने में दीपिका पादुकोण गोल्ड स्विमसूट में काफी सिजलिंग नजर आ रही हैं और शाहरुख खान भी बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रहे हैं।

मल्लोर्का द्वीप पर फिल्माए गए सिजलिंग गाने में शाहरुखान ने शर्टलेस होकर अपने 8 पैक एब्स दिखाए हैं। शाहरुख और दीपिका की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है।

दोनों ने पहले भी- ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है फिल्म ‘पठान’!

पठान का टीज़र पहले रिलीज़ किया गया था, जिसमें शाहरुख खान एक जासूस की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म को YRF द्वारा निर्मित स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा माना जा रहा है, इस यूनिवर्स में सलमान खान की टाइगर सीरीज और ऋतिक रोशन-स्टारर वॉर भी शामिल है।

सलमान ने शाहरुख की पठान और शाहरुख ने सलमान की टाइगर 3 कैमियो किया है।

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में

‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होगी और 5 साल बाद SRK की बड़े पर्दे पर वापसी होगी। स्टार के पास 2023 में कई अन्य फिल्में भी हैं, जिनमें एटली की ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ शामिल हैं।