बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई है, उससे कईयों को तंज कसने का मौका मिल गया है। इस लिस्ट में नंबर 1 पर हैं मोस्ट कंट्रोवर्सियल क्रिटिक केआरके। कमाल राशिद खान ने अक्षय की फिल्म को पहले ही दिन डिजास्टर बता दिया था। फिल्म फ्लॉप होने के बाद केआरके ने खुद को दुनिया का नंबर 1 क्रिटिक घोषित कर दिया है।

केआरके अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज होने के बाद से लगातार अपने पोस्ट के माध्यम से उन पर कटाक्ष कर रहे हैं। केआरके ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए लिखा- ”अक्षय कुमार ने लगातार 6 फ्लॉप फिल्में दी हैं। मतलब अब वो दिन दूर नहीं जब अक्की खुद से पूछेंगा, कि मैं आम काटकर खाऊ कि चूसकर।”

इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार से एक सवाल किया है, कमाल आर.खान लिखते हैं,” कैनेडियन स्टार अक्षय कुमार ने कहा है कि अगर पृथ्वीराज फ्लॉप हुई तो मैं हाउसफुल और राउडी राठौर करने वापस जाऊंगा। अक्की भाई, यह अच्छा है कि आप उन फिल्मों को करना चाहते हैं। लेकिन क्या आपने निर्माताओं से पूछा कि क्या वे आपके साथ काम करना चाहते हैं? वे आप जैसे फ्लॉप अभिनेता के साथ कोई फिल्म क्यों बनाएंगे?”

इतना ही नहीं कमाल ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज की शुक्रवार को पूरे भारत में हुई कमाई को लेकर तंज कसा है। केआरके ने लिखा, ”शुक्रवार को सम्राट पृथ्वीराज ने पूरे भारत से कुल 1350 रुपये का कलेक्शन किया है। यह 300 करोड़ की फिल्म का वर्ल्ड रिकोर्ड है।”\

बता दें आरके के मुताबिक, अक्षय कुमार ने बैक टू बैक 6 फ्लॉप मूवीज दी हैं। इनमें लक्ष्मी, दुर्गामती, बेल बॉटम, अतरंगी रे, बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज शामिल हैं। हालांकि कमाल आर. खान की यह लिस्ट गलत है। दु्र्गामती मूवी से अक्षय का कोई लेना देना नहीं है. वहीं लक्ष्मी, अतरंगी रे, बेल बॉटम ओटीटी पर रिलीज हुई थीं। बता दें अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की कुल कमाई करीब 67 करोड़ रुपये है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसकी ओपनिंग कमाई 10.70 करोड़ रुपये थी।