डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत लगातार गिरती जा रही है और अब यह 80 रुपये तक पहुंच गई है। रुपये की गिरती कीमतों पर विपक्षी दलों की ओर से केंद्र में सत्तारुढ़ नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला जा रहा है। वहीं बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान ने भी मोदी सरकार पर तंज कसा है।

केआरके ने किया ट्वीट: रुपये की गिरती कीमत पर कमाल आर.खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे याद है कि मोदी जी ने कुछ साल पहले स्पष्ट रूप से कहा था,कि रुपया तभी गिरता है, जब सरकार भ्रष्ट होती है। मोदी जी ने कहा था, तो सच ही कहा होगा!

इसी के साथ केआरके ने कई और ट्वीट किए। कमाल ने लिखा कि मैंने अपनी आंखों से 2008 की मंदी देखी। मैंने देखा कि लोग सब कुछ पीछे छोड़कर यूएई से भाग गए। मैंने देखा कि लोग यूके यूएसए से भाग रहे हैं। लेकिन भारत में कोई मंदी नहीं दिखी क्योंकि मनमोहन सिंह जी अर्थव्यवस्था को शानदार ढंग से संभाल रहे थे। आगर कोई और पीएम होता, तो पता चलता।

केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि आज हर इंडियन के ऊपर वर्ल्ड बैंक का सिर्फ ₹101,000 का कर्ज है। जिसके पास है वो दे, जिसके पास नहीं है, वो भीख मांगे।

केआरके ने बीजेपी नेता विजय मेहता पर निशाना साधते हुए लिखा कि विजय मेहता ने एनडीटीवीइंडिया पर कहा है कि रुपये की कीमत को लेकर सरकार कुछ नहीं कर सकती। यह सब अंतरराष्ट्रीय स्थिति के बारे में है। सब कुछ विदेशों के हाथ में है। शानदार साहब! आपको बहुत प्यार सर! पब्लिक ने आप अनपढ़ों को सत्ता देकर बिल्कुल ठीक किया!

इसलिए हो रही गिरावट: अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दर में बढ़ोतरी से निवेशक विभिन्न देशों के बाजारों से डॉलर निकाल रहे हैं। जब ब्याज दर कम थी तो विदेशी निवेशकों ने भारत जैसे विकासशील देशों के बाजार में खूब निवेश किया।

वहीं इस साल फरवरी में रूस-यूक्रेन युद्ध के आरंभ होते ही कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के साथ वैश्विक अनिश्चितता बढ़ गई। ऐसे में निवेशक सतर्क हो गए है और भारत जैसे विकासशील देशों के बाजार से पैसा निकालने लगे है इस कारण से रुपया लगातार गिर रहा है।