बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट के जरिए फिल्मी जगत के सितारों पर निशाना साधते रहते हैं। अक्सर वह सेलेब्स पर विवादित बयान देते नजर आते हैं।

केआरके को अपने बयानों के कारण कई वार विवादों का सामना भी करना पड़ता है। वह अपने ट्वीट्स के कारण जेल भी जा चुके हैं। हालांकि फिर भी एक्टर लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। अब हाल ही में केआरके ने अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। साथ ही उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर एक्टर का मजाक उड़ाया है।

केआरके ने उड़ाया अक्षय कुमार का मजाक

कमाल राशिद खान ने हाल ही में एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि ‘उन लोगों के लिए, जो कह रहे हैं कि एनआरआई यानी अनिवासी भारतीय। और भारतीय मूल के विदेशी का मतलब है, जिसने अक्षय कुमार की तरह विदेशी नागरिक बनने के लिए भारतीय पासपोर्ट को अस्वीकार कर दिया, जो अब कनाडाई नागरिक है।’

केआरके ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘बेवकूफ हैं वो लोग, जो कह रहे हैं कि अक्षय कुमार फिर से इंडियन बनेंगे। अक्षय ने 3 साल पहले कहा था कि उसने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। आज उनके पास इतनी ताकत है कि वह 15 दिन में भारतीय पासपोर्ट हासिल कर सकते हैं। सच तो यह है कि वह अपना कैनेडियन पासपोर्ट कभी नहीं छोड़ेंगे।’

इसी के साथ कमाल राशिद खान ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘अक्षय कुमार अपनी कनाडाई नागरिकता कभी नहीं छोड़ेंगे क्योंकि उन्हें अच्छी तरह पता है कि अगर 2024 में सरकार बदली तो उन्हें भारत से भागना पड़ेगा। क्योंकि कांग्रेस सरकार के समय में ये ED के सबसे चहेते व्यक्ति होंगे।’

अक्षय कुमार ने क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता

बता दें कि अक्षय कुमार ने साल 1990 में कनाडा की नागरिकता ली थी। ये वह दौर था जब उन्होंने 15 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी थीं। अपनी फिल्मों के खराब प्रदर्शन के चलते अक्षय ने कनाडा जाने का मन बना लिया था। आपको यह भी बताते चलें कि अक्षय कुमार ने इससे पहले साल 2019 में भारत के पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। लेकिन भारत में किसी भी नागरिक को केवल भारत का नागरिक होने पर ही नागरिकता मिलती है और अक्षय कुमार को अब तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है।