सलमान खान इस वक्त अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं, उनकी फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई थी, मगर बॉक्स ऑफिस पर इसका कमाल नहीं दिख पाया है। भाईजान की फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। एआर मुरुगादॉस की इस फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ का बिजनेस किया था, जो दिन पर दिन कम होता गया। फिल्म को रिलीज हुए पूरे 19 दिन हो चुके हैं और Sikandar केवल 109 करोड़ ही कमा पाई है।

फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके लगातार फिल्म के कलेक्शन और इसके बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के लिए सलमान खान को तंज कस रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो पेड़ पर चढ़े नजर आ रहे थे। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इन सबको लेकर केआरके ने लंबा चौड़ा ट्वीट किया है।

10वीं बार ‘सिकंदर’ के बर्बाद होने के बाद सलमान हताश हो गया है, इसलिए वो लोगों को ये दिखाने के लिए अजीबोगरीब हरकतें कर रहा है कि वो अभी भी जवान है। उसने फर्जी तस्वीरें पोस्ट करके दिखाया कि वो वर्कआउट कर रहा है, जबकि वो ठीक से चल भी नहीं सकता। वो एक पेड़ पर भी चढ़ गया। लोल! हमारे गांव में तो 80 साल के लोग भी पेड़ों पर चढ़ जाते हैं। कई लोगों ने जब उसे एयरपोर्ट पर देखा तो उससे पैसे वापस मांगे, तो उसका बॉडीगार्ड लोगों पर चिल्ला रहा था। जिंदगी झंड हो गई बेचारे की।”

यूजर्स के कमेंट्स

इरफान नाम के यूजर ने लिखा, “अरे वाह क्या अच्छे संस्कार मिले है घर से लोगों से बात करने का। मां बाप बहुत खुश होंगे ऐसे देख के आपको। ऐसे ही नाम को रोशन कीजिए और दूसरे के नाम को ले कर कमा के खाइए इससे ज्यादा तो ओर कछ कर पाएंगे नहीं खुद की रोजी रोटी के लिए भी किसी ओर के नाम का सहारा लेना होगा आप जैसे लोग को।” वहीं कुछ ने केआरके को उनकी फिल्म ‘देशद्रोही’ में उनकी एक्टिंग याद दिला दी।

फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ कमाई की थी, दूसरे दिन 28 करोड़ कमाये थे, तीसरे दिन 19.5 करोड़ कमाये थे और इसे बाद एक-एक दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ की पकड़ ढीली होती गई। फिल्म ने चौथे दिन 9.75 करोड़ का बिजनेस किया था, छठे दिन 6 करोड़ और इसका पहले हफ्ते का कलेक्शन 90.25 करोड़ रहा।

दूसरे हफ्ते का रहा बुरा हाल

फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत बहुत कम से की। सातवें दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ कमाये, आठवें दिन 4 कोरड़, नौवें दिन 4.75 करोड़, दसवें दिन 1.5 करोड़, 11वें दिन 1.35 करोड़ और 12वें दिन फिल्म का कलेक्शन महज 0.7 करोड़ हुआ, जो काफी कम है। फिल्म का दूसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन 17.55 करोड़ रहा।

तीसरे हफ्ते में की शुरुआत फिल्म ने और भी कम से की। 13वें दिन ‘सिकंदर’ का कलेक्शन 0.3 करोड़ था, फिर 14वें दिन इसने 0.4 करोड़,15वें दिन 0.6 करोड़, 16वें 0.25 करोड़, 17वें दिन 0.25 करोड़, 18वें दिन 0.16 करोड़ और 19वें दिन ‘सिकंदर’ का बिजनेस 0.6 करोड़ रहा। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और ना ही दर्शकों ने इसे अच्छा बताया। ‘सिकंदर’ का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….