खाद्य पदार्थों पर लगी जीएसटी ने हर किसी को टेंशन में डाल दिया है। इसकी सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। दूध-दही व आटा-चावल पर लगी जीएसटी को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने प्रधानमंत्री को तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि सिर्फ 5 % ही क्यों 15% टैक्स लगाना चाहिए और हीरे पर जीएसटी 0% कर देनी चाहिए।

केआरके ने लिखा,”ये गलत है कि सरकार ने दूध, दही, आटा, मक्खन इत्यादी पर सिर्फ 5% ही GST लगाया है और हीरे पर 1.5%। मैं मोदी जी की सरकार से निवेदन करता हूं कि हीरे पर GST 0% हो और खाने पीने की चीजों पर 15% हो। हिंदू राष्ट्र के अमृत काल में लोगों को थोड़ा तो टैक्स देना ही चाहिए देश की तरक्की के लिए।” केआरके के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।

बेगम दीदी ने लिखा,”अर्थशास्त्री केआरके। आपका बेटा एमबीए फाइनेंस है, कृपया उससे कुछ सीख लें। हीरे की कीमत का 1.5% कितना होता है और पैकेज्ड फूड का 5% का हिसाब करवाओ।” मुन्ना ने लिखा,”भाई हीरा 50,000 खर्च करके आता है। आप हीरा और दही-दूध की तुलना कैसे कर सकते हैं।” डॉ. राजीव सिन्हा ने लिखा,”मूर्ख ये सरकार की नहीं पूरे घसीटा GST काउंसिल का काम है। उस में दूसरी पार्टी के भी लोग हैं।”

अवि पंत ने लिखा,”इंडिया आओ सर और यहां आकर निवेदन करो।” अन्य यूजर ने लिखा,”खुद दुबई रहते हो न, तुम वहां की सरकार पर ध्यान दो।” वहीं जॉन फर्नांडिस ने लिखा,”ये सरकार केवल अमीर लोगों के लिए काम करती है, अंध भक्तों को ये समझना चाहिए।”

आपको बता दें कि 18 जुलाई को जीएसटी परिषद की बैठक के बाद खाद्य पदार्थों पर जीएसी लगा दी गई है। अब दही, लस्सी, छाछ, पनीर, आटा और चावल पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दी गई है। हालांकि जिन डेरी प्रोडक्ट्स को खुला बेचा जाता है, उनके ऊपर कोई जीएसटी नहीं लगाई गई है, ये नई दरे फिलहाल पैक्स प्रोडक्ट्स पर ही लागू की गई हैं।

/यदि आप खुले चावल, आटा, दही व दूध आदि खरीदते हैं तो आपको जीएसटी नहीं देनी होगी। लेकिन यदि ये सभी सामान पैक्ड लिया जाएगा तो उसे जीएसटी के साथ ही खरीदना होगा।