संजय दत्त 25 नवंबर को बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई थी। उनके तमाम वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। जिसमें एक्टर धीरेंद्र शास्त्री से बात करते , भगवा ध्वज लहराते नजर आ रहे हैं। तमाम लोगों ने उनकी तारीफ की है, लेकिन एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को उनका इस पदयात्रा में शामिल होना पसंद नहीं आया।
केआरके ने ट्विटर पर संजय दत्त और धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो शेयर किया है और निराशा जताई है। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें संजय दत्त हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं। इसके बाद वो कहते हैं, “आप सबको मेरा बहुत-बहुत नमस्कार। मेरे भाई, मेरे छोटे भाई जिनको मैं गुरुजी कहता हूं। ये जो काम कर रहे हैं बहुत बड़ा काम है। इसके अलावा अगर इन्होंने मुझे कह दिया कि संजू बाबा तुम मेरे साथ ऊपर भी चले चलो तो मैं चला जाऊंगा। गुरुजी मैं हमेशा आपके साथ हूं और हमेशा आपके साथ रहूंगा। आपकी आज्ञा हो तो आपके लिए मैं रहूंगा आपके साथ। हर हर महादेव, जय भोलेनाथ।”
क्या बोले केआरके?
सुनील दत्त साहब आखिरी सांस तक लड़े, झुके नहीं। आज संजय दत्त को बाबा की जय जयकार करते हुए देखकर बहुत दुख हुआ।” हमेशा की तरह ही केआरके के ट्वीट पर भर भरकर कमेंट्स आ रहे हैं।
यूजर्स के कमेंट्स
हिमांशु नाम के एक यूजर ने लिखा, “संजय दत्त को बाबा के साथ पहले भी कई जगहों पर देखा गया है। अब संजय दत्त ही बता सकते हैं कि वो बाबा से इतना अटैच क्यों हैं?” अन्य ने लिखा, “किसी भी चीज का विरोध कर के क्या मिलता है, सिर्फ दुखा। इससे अच्छा समर्थन दे कर खुश रहो। आजकल लोग ये चीज समझ चुके हैं।”
आपको बता दें कि बागेश्वर बाबा की ये पद यात्रा 9 दिनों की थी, जो 21 नवंबर से शुरू हुई थी और आज यानी 29 नवंबर को ओरछा में जाकर इसका समापन होगा। संजय दत्त के अलावा द ग्रेट खली भी धीरेंद्र शास्त्री की इस पदयात्रा में शामिल हुए थे। संजय दत्त ने बागेश्वर बाबा की पदयात्रा ने जो बड़ी बात कही उसकी खूब चर्चा हो रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…