एलन मस्क ने 20 अप्रैल को ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया है। अब बड़े-बड़े एक्टर्स के भी अकाउंट वेरिफाइड नहीं रहे। ट्विटर पर जो बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहते है वह परेशान हैं। जिनमें से कमाल राशिद खान भी एक हैं। उनका भी ब्लू टिक हटा लिया गया है। वह अपने ट्वीट में किसी पर भी तंज कसने का मौका नहीं छोड़ते। अब उन्होंने ट्विटर के मालिक एलन मस्क पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि मस्क राजनेताओं से डरते हैं।

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा,”बॉस एलन मस्क ने राजनेताओं को छोड़कर सभी अकाउंट्स से वेरिफिकेशन टिक हटा दिए हैं। इसका मलतब राजनेताओं से आम लोग ही नहीं एलन मस्क भी डरते हैं।” लेकिन आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के ब्लू टिक भी हटा दिए गए हैं। इसे लेकर अब यूजर्स केआरके की खिंचाई कर रहे हैं।

केआरके के ट्वीट पर ऋषभ परमार नाम के यूजर ने लिखा,”योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिए गए हैं।” किसी ने लिखा कि यूके की पूर्व प्रेसिडेंट हिलेरी क्लिंटन का ब्लू टिक भी हटा लिया गया है। प्रभास नाम के यूजर ने लिखा,”फ्री वाले हटाए हैं, भुगतान करो फिर वापस आ जाएगा।”

आपको बता दें कि शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, एम.एस. धोनी, रजनीकांत, विराट कोहली, अक्षय कुमार समेत कई बड़े सितारों के ब्लू टिक भी हटा दिए गए हैं।

गौरतलब है कि एलन मस्क ने कई महीनों पहले ऐलान किया था कि 20 अप्रैल के बाद केवल सब्सक्रिप्शन लिए जाने पर ही ब्लू टिक बरकरार रहेगा। जो सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। मंथली चार्ज देकर ही ब्लू टिक मिल पाएगा। ऐसे में तमाम ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक साइन हट गए हैं। मोबाइल के लिए 900 रुपये महीना और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये कीमत चुकानी होगी।