बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अभिनेता एक्शन अवतार में नजर आएंगे। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में संजय कपूर, डायना पेंटी और रॉनित रॉय और राजीव खंडेलवाल भी हैं।

शाहिद की यह फिल्म थिएटर्स की बजाए सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज किए जाने पर बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने तंज कसा है। केआरके ने ट्वीट करते हुए कहा कि शाहिद कपूर का करियर पूरी तरह से खत्म हो चुका है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने शाहिद कपूर पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘JioCinema पर शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ फ्री स्ट्रीम होने जा रही है। फिर लोग उनकी किसी भी फिल्म को थिएटर में देखने के लिए टिकट क्यों खरीदेंगे? तो मेरा मानना ​​है कि शाहिद कपूर का करियर पूरी तरह से खत्म हो गया है। उनकी अगली फिल्म को सिनेमाघरों में ₹1 करोड़ की ओपनिंग नहीं मिलेगी।’

केआरके का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे तो केआरके लगभग हर बॉलीवुड एक्टर पर टिप्पणी करते नजर आते हैं और लगभग हर फिल्म का रिव्यू कर अपनी राय दर्शकों के सामने रखते हैं।

क्यो ओटीटी पर रिलीज की जा रही है फिल्म

शाहिद कपूर ने हाल ही में इस बात से पर्दा उठाया है कि आखिर इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज क्यों किया जा रहा है। एक्टर ने कहा कि ‘यह कुछ ऐसा है, जिसकी हमने तीन साल पहले योजना बनाई थी कि इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। कई लोगों ने मुझसे पूछा कि हम इसे सिनेमाघरों में रिलीज क्यों नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमने इसे ओटीटी के लिए डिजाइन किया था।’

इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहिद

बता दें कि शाहिद कपूर को आखिरी बार राज एंड डीके की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘फर्जी’ में देखा गया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इससे पहले वो स्पोर्ट्स ड्रामा ‘जर्सी’ में नजर आए थे। उन्होंने क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। अब एक्टर कृति सेनन के साथ एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है।