बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। और वह अपने ट्वीट के माध्यम से लगभग मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। इसके अलावा वह फिल्मों के रिव्यू भी करते हैं और बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली फिल्मों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।

कमाल खान को अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधते हुए भी देखा जाता है। अपने इस बेबाक अंदाज के कारण उन्हें कई बार परेशानियों को सामना भी करना पड़ता है। एक्टर को कई बार उनके ट्रोल के कारण ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन अभिनेता को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता। अब केआरके ने इस पर अभिषेक बच्चन को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने एक्टर की अपकमिंग फिल्म को लेकर ट्वीट किया है।

केआरके ने अभिषेक बच्चन को मारा ताना

दरअसल फिल्म प्रोड्यूसर संजय गुप्ता ने एक न्यूज पेपर की फोटो शेयर की है। जिस पर लिखा है कि जाने-माने फिल्म निर्माता शुजीत सरकार अभिषेक बच्चन के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए संजय गुप्ता ने लिखा था कि ‘आज के अख़बारों में सबसे अच्छी ख़बर। यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि यह कॉम्बो क्या करता है। बधाई हो अभिषेक बच्चन।’

इस पर कमाल खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘भाई साहब संजय गुप्ता डायरेक्टर साहब की पिछली 3 फिल्में डिजास्टर हैं। अभिषेक की आखिरी फिल्म 2018 में थिएटर में रिलीज हुई थी। लेकिन अमित जी और अभिषेक दोनों सोचते हैं कि सभी बंगाली निर्देशक दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। नतीजा मैं आज ही बता सकता हूं लेकिन मैं बताना नहीं चाहता।’

शुजीत सरकार को लेकर कही यह बात

वहीं केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘एक समय यह निर्माता सुभाष घई जैसी हिट फिल्में दे रहा था। आज कोई अभिनेता सुभाष घई की स्क्रिप्ट भी नहीं सुनता। इस निर्माता की पिछली तीन फिल्में भी असफल रही हैं और चौथी आने वाली है। यानी इस निर्माता की दुकान भी सुभाष घई की तरह ही जल्द ही बंद होने वाली है।’

कमाल खान ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘बॉलीवुड के लोग चाहते हैं कि यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड (उत्तर भारतीय) के लोग उनकी फिल्में देखें। लेकिन वे चाहते हैं कि बंगाल और दक्षिण के निर्देशक फिल्में बनाएं, जो न तो हिंदी बोलते हैं, न ही उत्तर भारतीय लोगों और संस्कृति के बारे में जानते हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि बॉलीवुड के लोग बुद्धिहीन हैं।’