केआरके बॉलीवुड के जाने माने फिल्म क्रिटिक हैं। वह अक्सर ही ट्विटर पर बॉलीवुड सितारों और फिल्मों को लेकर अपनी राय देते रहते हैं। बीते कुछ वर्षों में, केआरके ने अपनी मसालेदार टिप्पणी और सितारों की फिल्मों की खिल्ली उड़ाकर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

बॉलीवुड से लेकर राजनैतिक मुद्दों तक पर अपनी बेबाकी से राय रखने वाले केआरके फिल्मों के रिव्यू के लिए भी जाने जाते हैं। वहीं अब केआरके ने बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रिप्ट और फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इसी के साथ कमाल राशिद खान ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार सहित कई एक्टर्स को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि ये सेलेब्स फिल्मों को साइन करने से पहले स्क्रिप्ट को नहीं सुनते हैं। सिर्फ आमिर खान ही एक ऐसे कलाकार हैं जो फिल्म की स्क्रिप्ट को सुनने के बाद सोच विचार पर साइन करते हैं।

केआरके ने साधा बॉलीवुड के इन सेलेब्स पर निशाना

केआरके ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘श्री जूनियर बच्चन ने लगान और मुन्ना भाई एमबीबीएस करने से मना कर दिया था, और लगान देखने के बाद भी उन्हें फिल्म पसंद नहीं आई थी। उन्होंने धूम इसलिए की क्योंकि आदि चोपड़ा ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था। उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई लेकिन प्रोड्यूसर के भरोसे उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्हें दूसरी स्क्रिप्ट पसंद आई लेकिन राइटर की वजह से नहीं की।’

इसी के साथ केआरके ने अपने अगले ट्वीट में वरुण धवन का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि ‘ढाई फीट तीन इंच कद का हीरो वरुण धवन निर्देशक की स्क्रिप्ट नहीं सुनना चाहते थे। फिर डायरेक्टर की अगली फिल्म हिट हो गई। तो वरुण ने डायरेक्टर को कॉल किया और कहा कि अंकल बधाई हो। चलो साथ में एक फिल्म करते हैं। आप जो भी कहानी बनाना चाहते हैं और मैं फिल्म कर रहा हूं।’

ऋतिक रोशन का भी उड़ाया मजाक

कमाल राशिद खान ने आगे लिखा कि ‘बुद्धिमान ऋतिक रोशन ने एक स्क्रिप्ट सुनी और 90% पसंद आई! दूसरे कथन में उन्हें वही स्क्रिप्ट 95% पसंद आई। इसलिए उन्होंने डायरेक्टर से स्क्रिप्ट बैलेंस 5% सही करने को कहा! 4 महीने के बाद तीसरा वर्णन हुआ और उन्हें स्क्रिप्ट बिल्कुल पसंद नहीं आई। क्योंकि बीच में उन्होंने विक्रम वेधा देखी और फिल्म साइन की, जो एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई।’

केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अक्षय कुमार ने आज तक किसी भी फिल्म का 10 मिनट से ज्यादा का नैरेशन नहीं सुना है। उन्होंने फिल्म चांदनी चौक टू चाइना का पोस्टर देखा और इसके लिए तैयार हो गए। अक्षय एक प्रोड्यूसर चुनते हैं, फिर फीस फाइनल करते हैं, फिर डायरेक्टर चुनते हैं और फिर फिल्म करने के लिए 10 मिनट का नैरेशन सुनते हैं।’

आमिर खान को लेकर कही यह बात

केआरके ने आगे लिखा कि ‘आमिर खान अकेले ऐसे अभिनेता हैं, जो स्क्रिप्ट सुनते हैं। एक निर्देशक ने उन्हें तेलुगु फिल्म मगधीरा का रीमेक बनाने के लिए कहा! आमिर ने फिल्म देखी और निर्देशक से कहा कि सर मैं अभी हां या ना नहीं कह सकता। मैं तय करने के लिए फिल्म को एक बार और देखना पसंद करूंगा। निर्देशक अगले हफ्ते उन्हें फिल्म दिखाने के लिए राजी हो गए। लेकिन आमिर ने उनसे कहा कि सर मैं एक साल बाद फिल्म देखूंगा और देखूंगा कि एक साल बाद भी मुझे कितनी फिल्में याद रहती हैं। डायरेक्टर ने जवाब दिया कि थैंक्यू आमिर। मैं तुम्हारे साथ फिल्म नहीं करना चाहता।’