बॉलीवुड एक्टर फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। वह बेवजह अपनी ही इंडस्ट्री के सितारों को टारगेट करते नजर आते हैं।
बीते कुछ वर्षों में, केआरके ने अपनी मसालेदार टिप्पणी और सितारों की फिल्मों की खिल्ली उड़ाकर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। हालांकि अपनी इन बयानों के कारण उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। एक्टर्स पर टिप्पणी करने के मामले में अभिनेता को एक बार तो जेल भी जाना पड़ गया था।
वहीं अब केआरके ने एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स को निशाने पर ले लिया है। उन्होंने अक्षय कुमार ऋतिक रोशन सहित कई हिंदू एक्टर्स के ईद पर बधाई देने पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान की सफलता के बाद बॉलीवुड में काफी कुछ बदल गया है।
कलाम खान ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘शाहरुख खान की ‘पठान’ की सफलता के बाद बॉलीवुड पूरी तरह से बदल गया है। सभी अभिनेता अजय, अक्षय, ऋतिक आदि ट्वीट कर लोगों को ईद की बधाई दे रहे हैं। मुझे बहुत हंसना आ रहा है उनके इन ट्विट्स को देखकर । ये सभी पिछले कुछ सालों से ईद पर विश नहीं कर रहे थे। लेकिन अब उन्हें समझ गए हैं कि हिंदू मुस्लिम करने से उनका कोई फायदा नहीं होने वाला।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कमाल राशिद खान का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिआएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ईद की मुबारकबाद देने से कुछ नहीं होगा। अच्छी फिल्में बनानी पड़ेगीं। अंशू नाम की यूजर ने लिखा कि तो सर आप भी परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया की शुभकामनाओं का ट्वीट कर दो अगर आप भी हिंदू मुस्लिम नहीं कर सकते।
एक यूजर ने लिखा कि ‘जब से अजय ट्विटर पर है तब से हर साल ईद पे ट्विट करता है..देख के तो ट्विट कर लिया करो।’ वहीं एक यूजर ने केआरके पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘आज के दिन भी तुम इतने फालतू हो लगता है ईद पर तुमसे मिलने वाला कोई नहीं है जो तुम इतने लोगों के लिए नेगेटिव बोलते हो इस वजह से शायद, अल्लाह तुम्हें अकाल दे जिस्से तुम लोगों को इज्जत कर सको।’