बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत जो हमेशा अपने विचारों को खुलकर सामने रखती हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे तनाव के बा हाल ही भारत-पाकिस्तान में सीजफायर हो गया और इसका क्रेडिट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिया। कंगना ने इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को ट्रंप से बेहतर बताया था। हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, मगर केआरके ने उसका स्क्रीनशॉट लेकर उसे एक्स पर शेयर कर दिया और उसमें ट्रंप को टैग करते हुए सवाल भी किया है।
क्या है मामला?
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ को एप्पल से जुड़े प्रोडक्शन को भारत के बजाए अमेरिका में करने के लिए कहा था। ट्रंप ने ट्वीट में ऐसा किया, जिसे रिट्वीट करते हुए कंगना ने कटाक्ष किया और तुरंत ही अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। कंगना ने लिखा था, “डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया के सबसे प्रिय नेता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। ये ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है लेकिन, भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल है। इसमें कोई शक नहीं कि ट्रंप अल्फा मेल हैं लेकिन हमारे पीएम इस सब अल्फा मेल के बाप। आप क्या सोचते हो? ये निजी जलन है या कूटनीतिक असुरक्षा।”
भले ही कंगना ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया हो, मगर उसका स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। केआरके ने भी एक्स पर उसे शेयर करते हुए लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप सर आपके दोस्त मोदी की पार्टी की एक बड़ी राजनेता आपके बारे में ये कहती हैं। उम्मीद है आपको पसंद आए।”

जेपी नड्डा के कहने पर कंगना ने डिलीट किया था ट्वीट
कंगना ने ट्रंप को लेकर किए अपने ट्वीट को डिलीट करने के बाद एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा के कहने पर उन्होंने ऐसा किया। कंगना ने लिखा, “आदरणीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने मुझे फोन करके कहा कि मैं ट्रंप द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में निर्माण ना करने के लिए कहने से संबंधित ट्वीट को हटा दूं। मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का खेद है, निर्देशों के अनुसार मैंने इसे तुरंत इंस्टाग्राम से भी हटा दिया। धन्यवाद।”
इस पर भी केआरके ने पूछा सवाल
इस ट्वीट को भी शेयर करते हुए केआरके ने लिखा, “लेकिन कंगना आप सही बात कह रही हैं तो जेपी नड्डा आपको आपकी राय बदलने के लिए क्यों मजबूर कर रहे हैं। ये गलत है।” कंगना के ट्वीट से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…