इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई। मगर ये फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को आसपास भी नहीं भटक पाई। Pushpa 2 ने पहले दिन 164.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि Baby John ने पहले दिन केवल 19 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके इस फिल्म को लेकर शुरू से ही वरुण धवन पर निशाना साध रहे हैं और अब उन्होंने खाली थिएटर की तस्वीर शेयर कर इस फिल्म का मजाक उड़ाया है।
केआरके ने X (ट्विटर) पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें थिएटर की सारी कुर्सियां खाली नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में केआरके ने लिखा, “मां कसम इस थिएटर में मैं अकेला हूं बेबी जॉन देखने के लिए। ऐतिहासिक ओपनिंग है ये।” इस ट्वीट पर लोग केआरके की फिल्म ‘देशद्रोही’ को लेकर उनकी खिंचाई कर रहे हैं।
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, “सर ये देखकर आपको देशद्रोही की याद आ गई क्या?” दूसरे यूजर ने लिखा, “आपकी फिल्म के वक्त भी थिएटर खाली ही थे।” अन्य यूजर ने लिखा, “कुछ भी कर लो फिल्म तो हिट होने वाली है, आप बताओ देशद्रोही 2 कब बना रहे।”
बता दें कि केआरके ने वरुण धवन की फिल्म का रिव्यू भी किया है, जिसमें उन्होंने जमकर उनकी एक्टिंग का मजाक उड़ाया है। केआरके ने कहा है कि जैसे ही वरुण डायलॉग कहते हैं दर्शक अपने बाल नोचने लगते हैं। वो कहते हैं भाई तू बोल मत बस उछलता रह, तू एक्शन करता रह इतना ही काफी है। इतना ही नहीं केआरके ने ये तक कहा कि इस पूरी फिल्म में एक भी सीन ऐसा नहीं जिसमें वरुण ने बढ़िया एक्टिंग की हो।
फिल्म रिलीज होने से पहले से ही केआरके ट्विटर पर इसे लेकर कई पोस्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म के प्रोड्यूसर एटली को लेकर भी केआरके ने ट्वीट किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “मिस्टर एटली सर, क्या आप बॉलीवुड में स्टार्स बनाने के लिए नहीं है। आप बॉलीवुड में पैसा कमाने और स्टार्स को बेवकूफ बनाने के लिए हैं। ‘बेबी जॉन’ इसका सबूत है कि आपको डायरेक्शन का कुछ नहीं पता, डायरेक्शन तो भूल ही जाओ। आप एक तुक्केबाज हो और तुक्केबाजी साउथ में काम करती है, बॉलीवुड में नहीं।”
फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले ही दिन लोगों को वरुण धवन का एक्शन खूब पसंद आया है। फिल्म का रिप्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…