बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान ने ट्विटर पर तीस्ता सीतलवाड़ और संजीव भट्ट की तस्वीर शेयर करते हुए टिप्पणी की है और उनके साहस की सराहना की है। जिसपर लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की। केआरके ने लिखा,”मुझे नहीं पता कि ये सही हैं या गलत। लेकिन मैं इनके साहस को सलाम करता हूं। इन्हें पता था कि वो प्रधानमंत्री को चुनौती दे रहे हैं तो उन्हें इसके लिए भुगतना पड़ेगा। इसके बावजूद ये खुद को बचाने के लिए भागे नहीं।”

केआरके के ट्वीट पर मैनकाइंड नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”वो प्रधानमंत्री को चुनौती नहीं दे रहे थे। केंद्र में सत्ता में रह चुकी कांग्रेस की ओर से गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री को फंसाने का प्रयास कर रहे थे।”

रितीका नाम की यूजर ने लिखा,”तुम कैसे पाखंडी हो,वो जानते थे कि वो उस समय सीएम थे पीएम नहीं। तुम कहते हो कि तुम पहले मुस्लिम थे अब नहीं। लेकिन केवल मुस्लिम एजेंडा खेलने वालों का समर्थन करते हो। तुम डरते हो कि यदि तुम एक विशेष धर्म को अपनाते हो तो तुम्हें अलग तरह से देखा जाएगा।”

क्या है मामला?
सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को जालसाजी,आपराधिक साजिश और खुद के साथ मारपीट का झूठा आरोप लगाते हुए कानून से छेड़छाड़ और कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सीतलवाड़ और भट्ट समेत पूर्व पुलिस महानिदेशक आर बी श्रीकुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 468 (जालसाजी), 471 (फर्जी दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को असली के रूप में इस्तेमाल करना), 194 (पूंजी की सजा हासिल करने के इरादे से झूठे सबूत देना या गढ़ना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीतलवाड़ पर गोधरा की घटना के वक्त दंगा भड़काने और उस वक्त गुजरात सीएम रहे नरेंद्र मोदी को फंसाने का आरोप है।

भारतीय मुद्रा को लेकर भी बोले केआरके: केआरके ने भारतीय मुद्रा को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा,”भारतीय रुपया क्यों गिर रहा है? क्योंकि विदेशी भारत से अपना पैसा निकाल रहे हैं। भारतीय अमीर लोग विदेशों की ओर भाग रहे हैं।भारतीय अमीर लोग विदेशों की ओर भाग रहे हैं। गरीब लोगों के पास भारत में रहने और धर्म और जाति को वोट देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। गृहयुद्ध होने पर गरीब लोग खुशी-खुशी भाग लेगा।”