बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने भाजपा सरकार और समर्थकों पर निशाना साधा है। एक्टर का कहना है जो सरकार की नीतियों को नहीं मानता, उन्हें देशद्रोही करार दे दिया जाता है। अब केआरके के इस ट्वीट पर जुबानी जंग छिड़ गई है। यूजर्स उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। तमाम यूजर्स उनका साथ देते भी नजर आए।
केआरके ने ट्विटर पर लिखा,”अंग्रेज उन सभी को देशद्रोही कहती थे जो उनकी सरकार के खिलाफ बोलते थे। आज फिर वही हो रहा है। भक्त हर उस व्यक्ति को देशद्रोही बुला रहे हैं, जो सरकार की नीतियों से सहमत नहीं है। यानी 140 करोड़ भारतीयों को फिर से आजादी के लिए लड़ना होगा।”
केआरके के इस ट्वीट पर ललित कुमार ने लिखा,”हां तो कमाल भाई आप दोबारा क्यों नहीं आ जाते भारत। दोबारा आएं और आजादी की दूसरी लड़ाई में हिस्सा लें। परंतु ऐसा आप करेंगे नहीं क्योंकि आपकी बकवास ट्विटर तक सीमित है।” एक यूजर ने लिखा,”तुम भी अंग्रेजों की तरह फूट डालो और राज करो की नीति (divide and rule policy) फॉलो करते हो। कभी क्रिकेट, कभी बॉलीवुड, कभी राजनीति में आग लगाते रहते हो।”
संदीप चौधरी ने लिखा,”भाई आपका धन्यवाद, मेरा दोस्त कुछ समय से कोमा में था। आपकी देशद्रोही फिल्म का ट्रेलर दिखाया उसको। अब वो सो नहीं पा रहा है। जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज कराओ।” मनीष सेठ ने लिखा,”सर आप जिसके पीछे पढ़ जाते हैं उसे निपटा कर ही मानते हैं। 2024 तक मोदी जी से दूर रहिए, यही निवेदन है।” दीपक सिंह ने लिखा,”पहले इंडिया तो आ जाओ, वहां दुबई में बैठकर फ्रीडम फाइटर बनोगे क्या?”
आपको बता दें कि केआरके काफी समय से दुबई में हैं। यूपी में विधानसभा चुनाव के वक्त उन्होंने सीएम योगी को चुनौती दी थी। उनका कहना था कि योगी चुनाव नहीं जीतेंगे। इसके साथ ही केआरके ने शर्त रखी थी, अगर योगी ये चुनाव जीत जाते हैं तो वो हमेशा के लिए भारत छोड़ देंगे। योगी के चुनाव जीतने के बाद से केआरके भारत नहीं आए हैं। जिसके लिए यूजर्स उनका मजाक उड़ाते रहते हैं।
केआरके हर मुद्दे पर अपनी राय जरूर रखते हैं। उनका ट्विटर हैंडल इसी तरह के ट्वीट से भरा हुआ है। हालांकि उनकी राय लोगों को कम ही पसंद आती है और लोग उनकी खिंचाई करते रहते हैं।