94वें ऑस्कर अवॉर्ड में ‘थप्पड़ कांड’ ने खूब सुर्खियां बटोरी। दरअसल, ऑस्कर अवार्ड के होस्ट क्रिस रॉकएक्टर विल स्मिथ की पत्नी का मजाक बना रहे थे। इससे नाराज विल ने स्टेज पर जाकर क्रिस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान (केआरके) ने इस पूरे मामले का जिक्र करते हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा पर हमला बोला है।

कपिल के साथ भी होगा ऐसा’: केआरके का कहना है कि ऑस्कर में जो क्रिस रॉक के साथ हुआ है, वही किसी दिन कपिल के साथ भी होगा। इसके साथ ही उन्होंने होस्ट मनीष पॉल पर भी निशाना साधा है। केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,”जो विल स्मिथ ने ऑस्कर अवॉर्ड में क्रिस रॉक के साथ किया, वही कोई किसी दिन कपिल शर्मा और मनीष पॉल के साथ जरूर होगा।”

अब केआरके के ट्वीट पर लोग भी टिप्पणी कर रहे हैं। राज नाम के यूजर ने लिखा,”लगता है तुम्हारे साथ हो चुका है ऐसा।” एक यूजर ने लिखा, ”आपके साथ भी होगा, याद रखना।” लुशंग मोदी ने लिखा,”अपना नाम लिखना भूल गया चाचा।”


तकहीद ने लिखा,”ये तो नहीं हो पाएगा।” राहुल सिंह कश्यप ने लिखा,”अक्षय कुमार करेगा।” स्टार अमेजिंग नाम के हैंडल से कमेंट आया,”बाल्टी अवॉर्ड भूल गए।” मैक एडम्स ने लिखा, ”भाई आपके साथ हो चुका है, आपने थप्पड़ नहीं लगाया।”

बाबा नाम के यूजर ने लिखा,”चुप करो, अपने आप को देखा है कभी, रोज बेइज्जती कराने आ जाते हो।” इतना ही नहीं इस यूजर ने केआरके को पांचवी फेल तक बता दिया।

केआरके का भी हुआ था अवॉर्ड फंक्शन के होस्ट से विवाद: एक बार टेलीविजन इंडस्ट्री के एक अवार्ड शो में केआरके के साथ मजाक किया गया था। केआरके शो के होस्ट सुरेश मेनन और कपिल के शो का हिस्सा रहे अली असगर पर भड़क गए थे और वहां से उठ कर चले गए थे।

दरअसल वो दोनों केआरके को ‘बाल्टी अवार्ड’ देने पहुंचे थे। जिसपर केआरके भड़क गए, न सिर्फ उन्होंने अवार्ड फेंक दिया था बल्कि शो के दोनों होस्ट को ‘दो रुपये वाला जोकर’ बता दिया था। एक्टर के बॉडीगार्ड ने भी दोनों होस्ट के साथ बुरा व्यवहार किया था।