कमाल आर.खान ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पर तज कसा है। केआरके ने अक्षय का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कह रहे हैं,”हमारी किताबों में इतिहास के बारे में बस दो या तीन ही लाइन लिखी हैं। बाकी चीजों के बारे में लिखा है, लेकिन हमारे कल्चर और हमारे खुद के राजा महाराजा उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं लिखा है।”
केआरके ने लिखा,”आपके राजा-महाराजा? कैसे? मैं आपको कितनी बार याद दिलाऊं सर कि आप इंडियन नहीं हो। आप कैनेडियन हो। तो आप भारत को अपना देश नहीं कह सकते।” केआरके के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए।
नितिन नाम के यूजर ने लिखा,”पासपोर्ट नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं है, कई लोगों के पास दोहरी नागरिकता है। वो भी नियमित रूप से टैक्स भर रहे हैं।” अन्य रिप्लाई में नितिन ने लिखा,”और केआरके सर एक और बात, मैं आपके खिलाफ नहीं हूं। मुझे आपके सारे ट्वीट पसंद हैं। लाइफ में टाइम पास भी होना चाहिए और आपकी दुकान और फॉलोवर्स भी अक्षय, सलमान आदि की वजह से ही हैं।”
पुष्पा नाम के यूजर ने लिखा,” इसने स्कूल में भारत का इतिहास पढ़ा होता। तो आज ये ऐसा नहीं बोलता। इसे तो बस इतना ही बोल ना आता है। आम कांट कर खाते हैं या चूसकर। या बोलो जुबां केसरी।” देव जैन ने लिखा,”तू भी दुबई का है।” अजय नाम के यूजर ने लिखा,”एक विदेशी दूसरे विदेशी को हमारी संस्कृति के बारे में बता रहा है। पागल जनता!”
रवि अक्की कोठारी ने लिखा,”भाई तुम लोग के पूर्वज भी अफगानिस्तान और ईरान देशों से थे। तो तुम भी वहीं जाओ ना। हिंदुस्तान का मतलब समझो और फिर कमेंट करो। बड़ों की इज्जत करना सीखो।”
आपको बता दें कि जो वीडियो केआरके ने शेयर किया है, वो तब का है जब अक्षय कुमार एएनआई के साथ फिल्म को लेकर बातचीत की थी। इस इंटरव्यू में अक्षय ने इतिहास को लेकर सवाल उठाए हैं। एक्टर ने कहा कि इतिहास में हमें जो पढ़ाया गया, उसमें हमारे राजाओं जैसे महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान का बहुत कम जिक्र है। इतिहास को बैलेंस करने की जरूरत है। अक्षय ने कहा कि वो एजुकेशन मिनिस्टर से अपील करेंगे कि इस मामले पर विचार करें।