एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने एक बार फिर अक्षय कुमार और उनकी नागरिकता पर कटाक्ष किया है। केआरके ने ट्विटर पर न केवल उनकी भारतीय नागरिकता पर सवाल उठाये, बल्कि उन्हें भारत से अलविदा लेने को भी कह दिया। केआरके के ट्वीट पर तमाम यूजर्स उनकी खिंचाई कर रहे हैं।
केआरके ने पहले अपने ट्वीट में लिखा था,”क्या आपको विश्वास है कि अक्षय कुमार ने 2 साल पहले इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था और उसे ये नहीं मि रहा है?”
दूसरा ट्वीट करते हुए केआरके ने लिखा,”सर्वे रिजल्ट, 76% लोगों को यकीन नहीं होता कि अक्षय कुमार इंडिया का पासपोर्ट लेने के लिए अपनी कैनेडा की नागरिकता छोड़ेंगे। जनता की आवाज नकारे खुदा। मतलब उसका करियर खत्म। उसके पास भारत में रहने के लिए कोई वजह नहीं है। अलविदा अक्की भाई।”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
अजीज पंजवानी ने लिखा,”भाई और बहुत सारे मसले हैं दुनिया में। बेहतर होगा आप उनपर ध्यान दें।” महेश सलुंके ने लिखा,”अरे भाई कमाल खान अब अक्षय कुमार को तुमसे सीखने की जरूरत है कि करियर कैसे चलाएं। अरे भाई वो नीचे से आया उठकर उसे पता है लंबी छलांग कैसे लगानी है। अक्षय सच्चा सिंह इस किंग है।”
आमिर खान पर भी साधा निशाना
केआरके ने आमिर खान को लेकर भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा,”लोग कहते हैं कि आमिर को अच्छी स्क्रिप्ट और खराब स्क्रिप्ट का पता है। जबकि मैं कहता हूं कि उन्हें स्क्रिप्ट की ABCD भी नहीं पता। अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट के बारे में पता होता तो वह कभी ‘साजन’,’डर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में करने से मना न करते।”