बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर केके के निधन से हर कोई स्तब्ध है, सभी अपने-अपने तरीके से शोक व्यक्त कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने भी ट्विटर पर शोक जताया, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया, जिससे लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। केआरके ने लिखा,”दुनिया दो ही तरह के लोगों को याद करती है, जो जवान मरते हैं या जो कुछ कारनामा करके मरते हैं।”

ट्वीट में केआरके ने लिखा,”लेकिन सच ये है कि जो मर गया उसका खेल खत्म। दुनिया को किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। बॉलीवुड राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, दिलीप साहब, राज कपूर के साथ-साथ चलता था और आज उनके बिना भी चल रहा है। मेरी नानी, नाना और मां चले गए। कौन याद कर रहा है?”

केआरके ने अन्य ट्वीट में लिखा,”मैंने सुशांत सिंह राजपूत और केके के निधन से सीख लिया कि ज्यादा पैसे और जिंदगी में आगे तक की प्लानिंग का कोई फायदा नहीं। क्योंकि किसी को नहीं पता, कौनसा पल जिंदगी का आखिरी पल हो।”

मेरे जाने से फर्क पड़ेगा: केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा,”सिर्फ मेरे जाने से बॉलीवुड को फर्क पड़ेगा। क्योंकि बाद में पब्लिक को बॉलीवुड की सच्चाई बताने के लिए कोई नहीं रहेगा।” केआरके के ट्वीट पर यूजर्स उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं। मनीष नाम के यूजर ने लिखा,”भाई तू अभी निकल। मैं भी पूरे बॉलीवुड को रोते हुए देखना चाहता हूं।”

कुंगफू गुरु नाम के हैंडल से कमेंट किया गया,”इसलिए ट्विटर पर नफरत फैलाना बंद करो। सिर्फ प्यार फैलाओ।”अमुंक शावर्ण ने लिखा,”अपनी ये विरासत किसी को दे जाना।”

बता दें कि केके की मौत परप्रधानमंत्री से लेकर तमाम कलाकार व क्रिकेटर ने शोक प्रकट किया है। अक्षय कुमार, विराट कोहली, इमरान हाशमी, श्रेया घोषाल समेत कई लोगों ने ट्वीट किया है।

बता दें, केके 31 मई को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे। जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद वो वापस अपने होटल चले गए। जिस होटल में वो ठहरे थे, उसकी सीढ़ियों पर वो बेहोश होकर गिर गए। जबतक उन्हें अस्पताल ले जाया गया उनकी मौत हो चुकी थी।

केके के निधन से पहले की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिनमें कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत खराब होती साफ दिख रही है। उन्हें तुरंत ही कार्यक्रम स्थल से ले जाया गया। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही उनकी मृत्यु का कारण सामने आ पाएगा।