एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने X (ट्विटर) पर भारत का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है और कहा है कि अगर वो पीएम बन जाते हैं तो देश का कल्याण कर देंगे। उनका कहना है कि वो सारे राजनेताओं का पैसा छीन लेंगे और इसे देश के विकास में लगा देंगे। केआरके ने ये भी दावा किया है कि दो साल में वो भारत को पेरिस से बेहतर बना देंगे।
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर मैं भारत का प्रधानमंत्री बन गया तो मैं सारे राजनेताओं को जेल में डाल दूंगा और उनकी सारी धन दौलत छीन कर देश के विकास में लगाऊंगा। और मैं वादा करता हूं कि मैं दो साल में भारत को पेरिस से बेहतर बना दूंगा।” केआरके के इस ट्वीट पर लोगों ने उनको जमकर खरी खोटी सुनाई है।
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी से ज्यादा देशभक्त और देश का भला करने वाला और देश की रक्षा करने वाला कोई पैदा नहीं हुआ। वो जगत गुरु, विश्व गुरु है वो अवतार हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ये तो आप अरब देशों में ही कर सकते है। भारत में लोकतंत्र है यह जनता द्वारा चुनी हुई सरकार बनती है। आपके विचार लोकतांत्रिक नहीं है।”
पीएम मोदी को बताया चायवाला
केआरके दूसरे ट्वीट में लिखा, “आज से 50 साल बाद भारत और बाकी के देश में क्या अंतर होगा? दुनिया के लोग उड़ने वाली कारों में जा रहे होंगे, और अंधभक्त बैल गाड़ी में।” इस ट्वीट पर एक यूजर ने केआरके को फटकार लगाई, जिसके रिप्लाई में केआरके ने कहा कि जब वो विदेश आया था तब मोदी चाय बेच रहे थे।
रुचि नाम की यूजर ने लिखा, “मोदी जी ने तुम्हें तो विदेश में सेटल कर दिया अब तुम उन उड़ती हुई गाड़ियों में उड़ना।” केआरके ने इसका रिप्लाई देते हुए लिखा, “आप गलत हैं, मैंने इंडिया 32 साल पहले छोड़ा था, जब मैं सिर्फ 15 साल का था। तब मोदी जी चाय बेच रहे थे।” केआरके को इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर सुना रहे हैं और हमेशा के लिए भारत छोड़ने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई आप भारत की नागरिकता ही छोड़ दो, आप विदेश ही अच्छे लगते हो। प्लीज इंडिया वापस मत आना।”