कमाल आर. खान ने ट्विटर पर लिखा है कि वो और उनकी पत्नी अपने बच्चों के लिए अलग-अलग जगह शिफ्ट होने वाले हैं। केआरके अपने बेटे के साथ लंडन में रहेंगे। जिसके कारण अब वो अगले दो साल तक देशद्रोही का दूसरा भाग नहीं बना पाएंगे। अब इस ट्वीट को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
केआरके ने पहले ट्वीट में लिखा,”तो आज मैंने और मेरी पत्नी ने अगले 2 साल के लिए योजना बनाई है! मैं अगले दो साल तक फैजल के साथ लंदन में रहूंगा। और पत्नी बेटी फराह के साथ ब्रिस्टल में रहेंगी। क्योंकि हम दोनों को अकेला नहीं छोड़ सकते। वे खुद की देखभाल करने के लिए अभी भी छोटे हैं।”
अगले ट्वीट में केआरके ने लिखा,”जब तक दोनों 25 साल के नहीं हो जाते, तब तक वो अपना ख्याल नहीं रख पाएंगे।” इसी के साथ केआरके ने अन्य ट्वीट करते हुए लिखा,”इसलिए मैं अगले 2 साल तक देशद्रोही-2 नहीं बना पाऊंगा।”
अब केआरके अपनी फिल्म देशद्रोही का जिक्र करें और लोग उन्हें ट्रोल ना करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शरफराज अहमद ने लिखा,”फैजल का शुक्रिया, जिसकी वजह से देशद्रोही 2 नहीं बनने वाली।” वहीं शैलेंद्र ने लिखा,”अरे! ऐस मत करो, मतलब अब ऑस्कर के लिए अगले दो साल इंतजार करना पड़ेगा।”
अमन जुआरी ने लिखा,”बॉलीवुड का भारी नुकसान हो गया। यही फिल्म थी जो 2000 से 3000 करोड़ मिलियन कमा सकती थी।” निलेश तिवारी ने लिखा,”अच्छा है ना बनाओ, वरना ये वाली पहली वाली से भी ज्यादा बुरी पिटेगी।” शरद महेश्वरी ने लिखा,”आपके इस फैसले के लिए कोई ना कोई अवॉर्ड तो बनता है।” निनद नाम के यूजर ने लिखा,”आपका धन्यवाद, बाहूबली का रिकॉर्ड और 2 साल बच गया।”
दरअसल कुछ दिनों पहले केआरके ने ट्विटर पर ऐलान किया था कि वो देशद्रोही-2 बनाने का ऐलान किया था। इसी के साथ उन्होंने एक पोस्टर जारी करते हुए इसे बाहूबली से भी बड़ी फिल्म बताया था। इसी कारण यूजर्स उनकी चुटकी ले रहे हैं। कमाल खान की फिल्म देशद्रोही को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है। वो खुद अपनी फिल्म का रिव्यू कर खुद की एक्टिंग की मजाक बना चुके हैं। अब देशद्रोही के दूसरे भाग को लेकर यूजर्स आए दिन उनकी खिंचाई करते है।