वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी लेकिन अब तक इस फिल्म का कलेक्शन लाजवाब नहीं रहा। पहले दिन Baby John ने 11.25 करोड़ का बिजनेस किया, दूसरे दिन 4.5 करोड़ कमाये। जिसके बाद दो दिन में इसका कुल कलेक्शन 15.75 करोड़ हुआ है। फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान इस फिल्म की रिलीज से पहले ही ट्वीट कर इस फिल्म की खूब धज्जियां उड़ा रहे थे अब जब सच में ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही, तो केआरके ने कहा कि उन्होंने वरुण धवन को इस फिल्म को न करने की सलाह दी थी।
केआरके ने X (ट्विटर) पर लिखा है, “आधिकारिक बयान- मैंने वरुण धवन को बेबी जॉन फिल्म करने के लिए मना किया था। मैंने उसे साफ कहा था कि ये फिल्म उसका करियर बर्बाद कर देगी। उसने मुझे कहा था- भाई आप गलत हिसाब लगा रहे हैं, वो एटली है और वो सिर्फ ब्लॉकबस्टर बनाएगा। मैंने कहा था- अब मैं तुमसे रिलीज के बाद बात करूंगा। ख्याल रखना।”
इससे पहले केआरके ने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ और ‘बेबी जॉन’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तुलना भी की थी। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था, “गुरुवार का ऑल इंडिया नेट बिजनेस। #Pushpa2 (Hindi) – ₹7.00cr! #BabyJohn – ₹3.50cr! मतलब ‘बेबी जॉन’ पूरी तरह खत्म। ये दूसरे दिन भी नहीं टिक पाई। ‘पुष्पा 2’ को कल से और भी स्क्रीन मिल जाएगी। वरुण धवन भाई छा गए हो आप यार।”
इतना ही नहीं केआरके ने ये भी बताया है कि फिल्म के कितने शोज कैंसल हो रहे हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “आज #BabyJohn के 70% शो दर्शक न होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं। अब यह फिल्म बॉलीवुड के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी असफलता बन सकती है।”
Also Read
केआरके ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘बेशर्म’ से भी इसकी तुलना करते हुए चुटकी ली है। अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “रणबीर कपूर की फिल्म बेशर्म ने 24 करोड़ की ओपनिंग की थी और उसका लाइफटाइम कलेक्शन 49 करोड़ था। मतलब ये कि पब्लिक ने उस फिल्म को पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया था और वो बहुत ही बुरी फिल्म थी। वही चीज बेबी जॉन के साथ भी हो रही है, लेकिन इस बार पब्लिक ने वरुण धवन को रिजेक्ट कर दिया है और फिल्म को भी।”
बता दें कि इससे पहले केआरके ने खाली थिएटर की तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि पूरे थिएटर में वो ही सिर्फ अकेले हैं। इसे लेकर भी उन्होंने वरुण धवन की चुटकी ली थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…